A
Hindi News पैसा फायदे की खबर मुकेश अंबानी के विला से लेकर वेबसाइट डोमेन तक ये हैं दुनिया की सबसे कीमती 9 चीजें

मुकेश अंबानी के विला से लेकर वेबसाइट डोमेन तक ये हैं दुनिया की सबसे कीमती 9 चीजें

here is the list of 9 most expensive things on this planet earth. this list includes Yatch, Mukesh Ambani's Antila, Painting, a website domain, Super car etc.

मुकेश अंबानी के विला से लेकर वेबसाइट डोमेन तक ये हैं दुनिया की सबसे कीमती 9 चीजें- India TV Paisa मुकेश अंबानी के विला से लेकर वेबसाइट डोमेन तक ये हैं दुनिया की सबसे कीमती 9 चीजें

नई दिल्ली: घर, कार, विला जैसी चीजें अगर कोई आपको कहे कि दुनिया की सबसे बेशकीमती चीजें हैं तो निश्चित तौर पर आपके गले से यह बात उतर जाएगी। लेकिन जब एक वेबसाइट डोमेन के लिए करोड़ों रुपए चुकाने या तमाम खासियतों से लैस एक डबलबैड के लिए आपके कोई करोड़ों रुपए की मांग करें तो निश्चित तौर पर चौंक जाएंगे। बिजनेस इनसाइडर पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे कीमती चीजों में जहां एक ओर मुकेश अंबानी का मुबंई स्थित रिहायशी बंगला वहीं दूसरी और www.insure.com डोमेन भी इस लिस्ट में शामिल है। जानिए दुनिया की 9 कीमती चीजों में कौन कौन सी चीजें शामिल हैं।

1. यॉट

द यॉट हिस्ट्री सुप्रीम एक लाख किलो सोने और प्लेटिनम से प्लेटेड है। इसमें अन्य शानदार चीजें भी हैं जैसे टी-रेक्स की बोन और 18 कैरेट डायमंड से कटे वाइन ग्लास से बने हुए स्टेच्यूस स्थित हैं। इसकी कीमत 4.5 बिलियन यानि कि 450 करोड़ डॉलर है।

2. घर

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी ने अपना 34 मंजिला घर बनाया हुआ है। यह घर 8.0 तीव्रता के भूकंप को सहन कर सकता है। इसमें 3 हैलीपैड और साथ ही पार्किंग स्पेस है जिसमें 160 गाड़ियां खड़ी हो सकती है। ङर का नाम एंटिला है और इसकी कीमत 1 बिलियन यानि कि 100 करोड़ डॉलर है।

देखिए दुनिया की 9सबसे महंगी चीजें

9 most expensive things

Bed

Antilia

Villa

Yatch

Bracelet

Insure.com

Vintage car

Super car

Painting

3. विंटेज कार

1963 फरारी जीटीओ एक अज्ञात खरीदार ने निजी कारोबार में खरीदा था। इसकी कीमत में 50 फीसदी उछाल आ गया है और फिलहाल इसकी मौजूदा कीमत 52 मिलियन डॉलर है।

4. सुपर कार

गोल्ड प्लोटिड बुगाटी वेरॉन की कीमत 10 मिलियन डॉलर है। यह 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे से रफ्तार पकड़ लेता है। कुछ मध्य पूर्वी अरबपति और गायक फ्लोरिडा के पास यह गाड़ी है।

5. विला

यह विला फ्रैंच रिविएरा पर बना हुआ है। इसका नाम विला लियोपोल्डा है। यह धरती का सबसे महंगा विला है। द्वितीय विश्व युद्ध में इस बंगले ने अस्पताल बनकर लोगों की सेवा की थी। इसकी कीमत 506 मिलियन डॉलर है।

6. वेबसाइट डोमेन

Insure.com की कीमत 16 मिलियन डॉलर है। यह इंडिपैंडेंट कंज्यूमर इंश्योरेस वेबसाइट है।

7. बेड

यह फ्लोटिंग बेड है। इसमें मैगनेट लगी हुई है और यह 2000 पाउंड तक का वजन संभालने की क्षमता रखता है। इसकी कीमत 1.6 मिलियन डॉलर है।

8. ब्रेसलेट

यह धरती का सबसे महंगा ब्रेसलेट है। इसकी कीमत 12.4 मिलियन डॉलर है।

पेंटिंग

फ्रैंच के आर्टिस्ट पॉल सिजेन की पेंटिंग द कार्ड प्लेयर्स की कीमत 260 मिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ेगी मुश्किलें, रेटिंग एजेंसियों ने घटाया आउटलुक

Latest Business News