नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार को टेलीकॉम नियमों के तहत अपना फ्री वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म करने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर तक इस ऑफर को देने की घोषणा की थी। कंपनी को यह फैसला मौजूदा नियमों के कारण लेना पड़ा है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे भी अगले एक साल तक जियो के साथ फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधाओं का फायदा उठा सकते है। आइए जानते क्या करना होगा….
जियो का एक और धमाकेदार ऑफर
- रिलायंस जियो ने 3 दिसंबर को ऑफर खत्म करने की घोषणा के बाद एक और धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है।
- इस ऑफर में आप जिओ के सबकुछ फ्री वाले वेलकम ऑफर का फायदा अगले एक साल तक उठा सकते हैं।
- मतलब पूरे एक साल के लिए आपको कॉलिंग और डाटा के लिए किसी तरह का पे नहीं करना होगा।
- यह ऑफर LYF के सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। रिलायंस ने कस्टमर्स तक पहुंच बढ़ाने के लिए यह ऑफर लॉन्च किया गया है।
तस्वीरों में देखिए रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
आपको करना होगा बस ये काम
- सबसे पहले रिलायंस स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से Lyf का स्मार्टफोन खरीदें
- यह स्मार्टफोन 3 हजार रुपए की शुरुआत कीमत में उपलब्ध है।
- फोन मिलने के बाद जियो सिम खरीदना होगा।
- इसके लिए रिलायंस डिजीटल स्टोर पर जाकर KYC डॉक्युमेंट और फोटोग्राफ समिट करने होंगे।
- अल्टरनेटिव नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज मिलने के बाद आपको टेली वेरीफिकेशन करवाना होगा।
- टेली वेरीफिकेशन के समय डॉक्यूमेंट से रिलेटेड कुछ सवाल जबाव पूछे जाएंगे। जिनके जबाव आपको देना है।
- वेरीफिकेशन के बाद आपको My Jio app में जाकर लॉग इन करना और आप अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का मजा ले सकते हैं।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News