ये है एयरटेल का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा फ्री
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एयरटेल द्वारा पेश किया गया सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान।
नई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम बाजार पर कब्जा जमाने के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच जंग जारी है। जियो के आने के बाद एयरटेल सहित सभी कंपनियों को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा है। जियो के आने के बाद जो शब्द सबसे ज्यादा प्रचलन में है वह अनलिमिटेड प्लान रहा है। जहां पर ग्राहकों को भरपूर डेटा और फ्री कॉलिंग मिलती है। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल भी अनलिमिटेड प्लान लेकर आई है। जो कि विभिन्न प्राइस और डेटा सुविधा पर आधारित हैं। ग्राहकों के पास इन सभी में से अपना पसंदीदा पैक चुनने का विकल्प होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एयरटेल द्वारा पेश किया गया सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान। आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में।
एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक बाजार में कंपनी के पांच अनलिमिटेड प्लान हैं। ये प्लान 199, 299, 399, 448 और 499 रुपए के हैं। हम इनमें से आपको सबसे सस्ते प्लान यानि कि 199 प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान की बात करें तो यहां आपको प्लान के लिए 199 रुपए खर्च करने होंगे। यहां पर आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में ग्राहक को 1.4 जीबी डाटा प्रति दिन खर्च करने को मिलता है। वहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यहां आपको बता दें कि आपको लोकल और एसटीडी पर मुफ्त बात करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा आपको रोमिंग पर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल फ्री में करने को मिलेंगी।
इसी कीमत पर जियो से कंपटीशन की बात करें तो रिलायंस इस प्राइज़ बैंड में ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। जियो यहां पर 198 रुपए का पैक पेश कर रहा है। जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी प्रति दिन की दर से डेटा प्राप्त होगा। वहीं एयरटेल में डेटा लिमिट 1.4 जीबी की है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है। जियो के अन्य प्लान की तरह ही इसमें भी आपको कॉलिंग फ्री मिलेगी। यह फ्री कॉलिंग की सुविधा लोकल नेटवर्क के अलावा रोमिंग पर भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा आपको जियो एंटरटेनमेंट एप जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक भी फ्री में देखने को मिलेंगी।