ये डिवाइस पॉल्यूशन की जहरीली हवा का हेल्थ पर नहीं होने देंगे असर, कीमतें भी हैं पॉकेट फ्रेंडली कुछ कंपनियां ऐसे एयर प्यूरिफायर बना रही हैं जो पॉल्यूशन वाली हवा को शुद्ध कर देते हैं। आइए, जानते हैं कि इन प्रोडक्ट्स की क्या होती है खासियत। Follow us on #TechForHealth : ये डिवाइस पॉल्यूशन की जहरीली हवा का हेल्थ पर नहीं होने देंगे असर, कीमतें भी हैं पॉकेट फ्रेंडली Manish Mishra Nov 07, 2016, 15:45:12 IST Key Highlights भारत में पॉल्यूटेड एयर को साफ करने के लिए कई कंपनियों के डिवाइस उपलब्ध हैं। इनका इस्तेमाल घर के कमरों में किया जा सकता है, ये पीएम 2.5 पार्टिकल को फिल्टर करने में सक्षम हैं। इनकी कीमतें भी तकनीक के हिसाब से हैं। कई जानी-मानी कंपनियां बना रही हैं ऐसे प्रोडक्ट्स। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications