A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Social Media के जरिए कर सकते हैं लाखों में कमाई, नहीं इन्‍वेस्‍ट करना होगा एक भी पैसा

Social Media के जरिए कर सकते हैं लाखों में कमाई, नहीं इन्‍वेस्‍ट करना होगा एक भी पैसा

जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी और Social Media प्‍लैटफॉर्म की अच्‍छी जानकारी है, वैसे कुछ लोग इसी प्‍लैटफॉर्म से अच्‍छे पैसे कमा रहे हैं।

Social Media के जरिए कर सकते हैं लाखों की कमाई, नहीं इन्‍वेस्‍ट करना होगा एक भी पैसा- India TV Paisa Social Media के जरिए कर सकते हैं लाखों की कमाई, नहीं इन्‍वेस्‍ट करना होगा एक भी पैसा

नई दिल्ली। Social Media कई लोगों के लिए कमाई का अच्‍छा जरिया है। आप भी चाहें तो इससे मोटी कमाई कर सकते हैं। जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी और Social Media प्‍लैटफॉर्म की अच्‍छी जानकारी है, वैसे कुछ लोग तो फुलटाइम इसी काम से अच्‍छे पैसे कमा रहे हैं। सेलिब्रिटिज तो सिर्फ एक क्लिक के बदले कंपनियों से लाखों रुपए लेते हैं।

यह भी पढ़ें : WhatsApp ने ऐड किए एंड्रॉयड एप में नए फीचर्स, फेसबुक ने स्नैपचैट स्टोरी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया मैसेंजर डे

Twitter से करोड़ों कमा रहे हैं क्रिस

  • Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग कोई भी यूजर केवल ट्वीट करने और पसंदीदा ट्वीट को पढ़ने के लिए करता है।
  • कुछ लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो करते हैं।
  • लेकिन, Twitter के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
  • 23 वर्षीय क्रिस सैनचेज की सालाना कमाई 3.10 करोड़ रुपए (करीब 5 लाख डॉलर) है। क्रिस की यह कमाई ट्वीट्स के जरिए होती है।
  • साल 2009 में क्रिस ने पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को फॉलो करने के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया था।
  • आज क्रिस को कई सेलिब्रिटी फॉलो करती हैं।
  • क्रिस उबर फैक्ट्स नाम से अकाउंट चलाते हैं।
  • इसमें दिलचस्प फैक्ट्स पोस्ट किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल, ये है तरीका

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कमी ढूंढिए और कमाइए

  • अगर आपको तकनीक का अच्‍छा ज्ञान है तो Social Media साइट्स में कमी ढूंढकर भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।
  • फेसबुक, ट्विटर और गूगल की कोडिंग में कमी ढूंढकर एक ही बार में लाखों रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
  • हाल ही में फेसबुक के बग बाउंटी कार्यक्रम में ऐसे भारतीय शोधकर्ताओं को करोड़ों रुपए मिले हैं।

YouTube से ऐसे की जाती है कमाई

  • YouTube कई लोगों की कमाई का जरिया है।
  • यहां ब्‍लॉग की तरह ही अपना एक चैनल बनाइए।
  • अच्‍छे कैमरे वाले फोन के जरिए किसी खास विषय पर वीडियोज बनाएं और पोस्‍ट करें।
  • आपके चैनल के मशहूर होने के साथ ही आपकी कमाई की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
  • अपने चैनल पर विज्ञापनों के जरिए आप अच्‍छी कमाई कर पाएंगे।

Latest Business News