A
Hindi News पैसा फायदे की खबर फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, बचेंगे पैसे होगा फायदा

फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, बचेंगे पैसे होगा फायदा

एक अक्टूबर से शुरू हो रहे फेस्टिव महीने के लिए paisa.khabarindiatv आपको बेस्ट 6 टिप्स बता रहा है। जिसके जरिए आप शॉपिंग करते वक्त बड़ी सेविंग कर सकेंगे।

नई दिल्ली। एक अक्टूबर से शुरू हो रहे फेस्टिव महीने का सभी को लंबे समय से इंतजार है। खासकर महिलाओं में शॉपिंग का काफी क्रेज होता है और अक्सर पैसों की लिमिट भूलकर शॉपिंग कर बैठती है। जिससे बाद में अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ती है। ऐसे में हम अपनी खरीदारी से पहले ये 6 टिप्स अपनाकर काफी अच्छी सेविंग और फायदेमंद वाली चीजें खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़े: दिवाली पर स्नैपडील-फ्लिपकार्ट होंगे आमने-सामने, दो अक्‍टूबर से शुरू होगी दोनों की फेस्‍टीवल SALE

लिस्ट बनाना है जरूरी

  • शॉपिंग करने से पहले मैं लिस्ट जरूर बनानी चाहिए।
  • जिससे बेकार के सामान नहीं खरीदना पड़े और जरूरी सामान मिस न होने पाए।
  • अक्सर महिलाएं सामान देखकर उलझ जाती हैं और जरूरी सामान ही भूल जाती हैं।
  • इसलिए सामानों का लिस्ट रखना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े: Flipkart, Amazon और Snapdeal ने की अपनी Sale बढ़ाने की तैयारी, कंज्‍यूमर्स को होगा फायदा

सेल का उठाएं भरपूर फायदा 

  • सेल का भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
  • इससे कई फायदा भी होते है।
  • जो भी बड़े-बड़े ब्रैंड्स हैं, वे एक टाइम पर अच्छे अच्छे ऑफर लाते हैं।
  • ऐसा में कम बजट में ही काफी अच्छा सामान मिल जाता है, जिसकी क्वॉलिटी भी काफी अच्छी होती है और ये सौदा भी फायदेमंद होता है।

ऑफ सीजन शॉपिंग है बेस्ट

  • ऑफ सीजन शॉपिंग सुनना भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन इसका फायदा बहुत है।
  • जैसे कि सर्दी जब चली जाती है तो इसके बाद दो तीन हफ्तों तक कई दुकानों पर विंटर कलेक्शन रहता ही है।
  • इस दौरान रेट भी कम कर दिए जाते हैं। इसलिए आप ऑफ सीजन में भी शापिंग कर सकती हैं।

बजट फिक्स करके करें शॉपिंग

  • शॉपिंग हम सभी महिलाओं की कमजोरी होती है और जब भी हम शॉपिंग कर रहे होते हैं तो बजट को भूलकर बैठते हैं, लेकिन शॉपिंग खत्म नहीं होती।
  • इसके लिए जरूरी है कि शॉपिंग करने से पहले बजट जरूर फाइनल कर लें।
  • ऐसा करके आप फिजूल खर्ची से बच सकती हैं।

कूपन्स का लाभ उठाएं

  • कई महिलाओं के पास कूपन्स पड़े होते हैं, लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं।
  • क्योंकि वह भूल जाती हैं कि कोई कूपन्स भी पड़े हैं।
  • इसीलिए जरूरी है कि यदि कहीं से कोई कूपन मिलता है तो उसका लाभ सबसे पहले और समय से उठाएं।
  • इससे भी आप काफी अच्छी सेविंग कर सकती हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग में बरते सावधानी

  • जो भी महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं, उनके लिए जरूरी है कि सामान की जानकारी अच्छी तरह से कर लें।
  • क्योंकि आजकल सामान में काफी घपला हो रहा है।
  • जैसे मोबाइल खरीदने पर ईंट भेज देते हैं।
  • ऐसे में ऑनलाइन सामान की खरीदारी बहुत ही सावधानी से करें।

Latest Business News