100 रुपए से भी सस्ते हैं जियो के ये 4 प्लान, आप भी उठाइए फायदा
वो समय ज्यादा दूर नहीं है जब हम हर महीने 200 से 300 रुपए कॉलिंग पर और इतने ही रुपए इंटरनेट पर खर्च करते थे। लेकिन रिलायंस जियो के आने के बाद तस्वीर ही बदल गई है।
नई दिल्ली। वो समय ज्यादा दूर नहीं है जब हम हर महीने 200 से 300 रुपए कॉलिंग पर और इतने ही रुपए इंटरनेट पर खर्च करते थे। लेकिन रिलायंस जियो के आने के बाद तस्वीर ही बदल गई है। अब आपको कॉलिंग के लिए कोई पैसा देना ही नहीं होता। अब आप डेटा के लिए खर्च करिए और कॉलिंग का मजा फ्री में उठाइए। सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इसके लिए भारी कीमत भी चुकाने की जरूरत नहीं है। आप मामूली सी कीमत देकर इन सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। बात कीमत की आई है तो आपको बता दें कि जियो ने विभिन्न जरूरतों, डेटा उपयोग और वैलिडिटी को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्रोडक्ट पेश किए हैं। लेकिन इस महंगाई के दौर में भी जियो के कई प्लान हैं जिन्हें आप 100 रुपए से भी कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। और इसका भरपूर फायदा भी उठा सकते हैं।
100 रुपए से कम कीमत के प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको एक बात जरूर ध्यान में रखनी होगी। क्योंकि जियो के 100 रुपए से कम कीमत वाले प्लान में 2 प्लान सिर्फ जियो फोन के लिए हैं। आप इन्हें दूसरे स्मार्टफोन पर प्रयोग नहीं कर सकते हैं। वहीं अन्य प्लान आप सामान्य फोन पर यूज़ कर सकते हैं। तो चलते हैं सबसे पहले सबसे सस्ते प्लान की ओर। जियो का सबसे किफायती प्लान 19 रुपए का है। इस प्लान में आपको 150 एमबी डेटा प्राप्त होता है। आपको बता दें कि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की है। यहां भले ही डेटा कम मिले लेकिन ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बदस्तूर मिलती है।
इसके अलावा आप रिलायंस जियो की ओर से प्रदान की जा रही सभी अन्य एप्स का मज़ा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा 100 रुपए से कम कीमत का दूसरा प्लान है 49 रुपए का। आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ रिलायंस जियो फोन के ग्राहकों के लिए ही है। इस प्लान में कंपनी जियो 1 जीबी डेटा देती है। यहां पर आपको जियो के दूसरे प्लान की तरह फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। आप इस पैक के साथ जियो फोन पर भी जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और जियो टीवी जैसी एंटरटेनमेंट एप का मज़ा उठा सकते हैं।
अब आते हैं 52 रुपए का पैक के साथ। यह पैक जियो की वेबसाइट पर सैशे पैक के रूप में दिया गया है। इस पैक में ग्राहकों को 1.05 जीबी डेटा मिलता है। आपको बता दें कि इस पैक को आप 7 दिनों तक ही यूज कर सकते हैं। यह पैक एक हफ्ते की वैलिडिटी के साथ आता है। यहां पर भी आपको फी कॉलिंग, फ्री एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक की सुविधा प्रदान की गई है।
100 रुपए से कम कीमत में जियो ने एक और प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 99 रुपए है। यह पैक भी सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। इस प्लान के तहत आपको 28 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। वहीं 500 एमबी प्रतिदिन के हिसाब से आपको 14 जीबी का डेटा भी इस पैक के साथ मिलता है। यही नहीं जियो के विभिन्न एप जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक के अलावा फ्री कॉलिंग की सुविधा भी इस पैक के साथ आपको मिलेगी।