A
Hindi News पैसा फायदे की खबर जियो के ये प्‍लान देखकर खुश हो जाएंगे आप, अब कीमत में मिल रहा है इतना ज्‍यादा डाटा

जियो के ये प्‍लान देखकर खुश हो जाएंगे आप, अब कीमत में मिल रहा है इतना ज्‍यादा डाटा

हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने सभी प्‍लान की कीमत 50 रुपए घटाकर उन्‍हें और भी किफायती बना दिया है।

jio plans- India TV Paisa jio plans

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को शुरुआत से ही सबसे सस्‍ते और बेहतर प्‍लान मुहैया कराकर उन्‍हें अपनी ओर आकर्षित किया है। हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने सभी प्‍लान की कीमत 50 रुपए घटाकर उन्‍हें और भी किफायती बना दिया है। इसके अलावा यूजर्स को अब इन पैक में पहले की तुलना में ज्‍यादा डाटा भी मिल रहा है। आज हम आपको यहां रिलायंस जियो के सभी प्‍लान के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं, इन प्‍लान को देखने के बाद आप अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक चयन कर सकते हैं।

सैशे पैक

इस विकल्‍प के तहत तीन प्‍लान हैं, पहला 19 रुपए, दूसरा 52 रुपए और तीसरा 98 रुपए। 19 रुपए वाले प्‍लान की वैधता अवधि केवल एक दिन की है और इसमें यूजर को 0.15जीबी डाटा मिलता है। 52 रुपए वाले प्‍लान की वैधता 7 दिन है और इसमें 1.05जीबी डाटा मिलता है। 98 रुपए वाले प्‍लान की वैधता 14 दिन है और इसमें 2.1जीबी डाटा मिलता है।

jio pack

1जीबी डाटा/प्रतिदिन पैक

इस श्रेणी में आपको चार पैक मिलेंगे, जिनकी कीमत क्रमश: 149 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए और 449 रुपए है। इन प्‍लान की वैलेडिटी क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन है। इनमें यूजर्स को क्रमश: 28जीबी, 70जीबी, 84जीबी और 91जीबी डाटा मिलेगा।

jio pack

1.5जीबी डाटा/प्रतिदिन पैक

इस श्रेणी में भी चार पैक हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 198 रुपए, 398 रुपए, 448 रुपए और 498 रुपए है। इन प्‍लान की वैधता अवधि क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन है। इन प्‍लान में यूजर्स को क्रमश: कुल 42जीबी, 105जीबी, 126जीबी और 136जीबी डाटा मिलेगा।

jio pack

2जीबी डाटा/प्रतिदिन पैक

इसमें केवल एक ही प्‍लान आता है। इसकी कीमत है 299 रुपए। इसकी वैलेडिटी है 28 दिन और इसमें यूजर्स को मिलेगा कुल 56जीबी डाटा। इस प्‍लान के यूजर्स प्रतिदिन 2जीबी डाटा हाईस्‍पीड के साथ यूज कर सकते हैं।

jio pack

3जीबी डाटा/प्रतिदिन पैक

इसमें भी केवल एक पैक आता है जिसकी कीमत है 509 रुपए। इस पैक में यूजर्स को प्रतिदिन 3जीबी हाईस्‍पीड डाटा मिलता है। इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन है और इस दौरान यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है।

jio pack

5जीबी डाटा/प्रतिदिन पैक

इस पैक की कीमत है 799 रुपए। इसे बहुत अधिक डाटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन हाईस्‍पीड 5जीबी डाटा उपयोग करने को मिलता है। इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन है और इस प्रकार यूजर्स को इन 28 दिनों में कुल 140जीबी डाटा मिलता है।

jio pack

लंबी अवधि के पैक

जो यूजर्स डेली लिमिट पसंद नहीं करते हैं उनके लिए कंपनी ने लंबी अवधि के चार प्‍लान पेश किए हैं। इनकी कीमत है क्रमश: 999 रुपए, 1999 रुपए, 4999 रुपए और 9999 रुपए। इन प्‍लांस की वैधता अवधि क्रमश: 90 दिन, 180 दिन, 360 दिन और 360 दिन है। इन प्‍लान के तहत क्रमश: 60जीबी, 125जीबी, 350जीबी और 750जीबी हाईस्‍पीड डाटा उपलब्‍ध कराया जाता है।

jio pack

Latest Business News