A
Hindi News पैसा फायदे की खबर BSNL के ये 5 प्‍लान Jio और Airtel पर पड़ रहे हैं भारी, जानिए क्‍या है इनमें ऐसा

BSNL के ये 5 प्‍लान Jio और Airtel पर पड़ रहे हैं भारी, जानिए क्‍या है इनमें ऐसा

जब से जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में एंट्री कर तहलका मचाया है, तब से ही सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए सक्रियता से अपने पुराने प्‍लान में बदलाव किया है या नए प्‍लान लॉन्‍च किए हैं।

bsnl- India TV Paisa Image Source : BSNL bsnl

नई दिल्‍ली। जब से जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में एंट्री कर तहलका मचाया है, तब से ही सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए सक्रियता से अपने पुराने प्‍लान में बदलाव किया है या नए प्‍लान लॉन्‍च किए हैं। इस कदम से कंपनी अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने में कुछ हद तक सफल भी रही है। बीएसएनएल के पास कुछ ऐसे प्‍लान हैं, जो जियो और एयरटेल पर भारी पड़ सकते हैं, लेकिन इनके ज्‍यादा लोकप्रिय न होने के कारण लोगों को इनके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है। लेकिन आज हम यहां अपने पाठकों को बीएसएनएल के ऐसे 5 प्रीपेड प्‍लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी स्‍तर पर जियो या एयरटेल से कम नहीं हैं।

98 रुपए वाला सुनामी ऑफर

बीएसएनएल के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह सबसे सस्‍ता प्‍लान है। इस प्‍लान की वैलेडिटी 26 दिन है और इसमें यूजर्स को 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इस प्‍लान का नाम सुनामी इसलिए रखा गया है क्‍योंकि इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही साथ फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

171 रुपए वाला प्रीपेड पैक

बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्‍लान में यूजर्स को डेली 2जीबी डाटा मिलता है, इसकी वैलेडिटी 30 दिन है। इस हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को पूरा 60जीबी डाटा मिलता है। इस प्‍लान में डाटा के अलावा डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। हालांकि ये प्‍लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए ही है।  

333 रुपए वाला एसटीवी

333 रुपए वाला एक स्‍पेशल टैरिफ वाउचर है, जिसमें डेली 5जीबी डाटा यूजर्स को मिलता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही पीआरबीटी भी मिल रहा है। इस प्‍लान की वैलेडिटी भी 45 दिनों की है।

444 रुपए वाला एसटीवी

इस स्‍पेशल टैरिफ वाउचर के फीचर्स 333 रुपए वाले पैक की तरह ही हैं, बस इसमें डेली डाटा लिमिट और वैलेडिटी का अंतर है। इसमें डेली 6 जीबी डाटा मिलता है। इस प्‍लान में अनलिमटिड कॉलिंग के साथ पीआरबीटी भी मिल रहा है। इस प्‍लान की वैलेडिटी 60 दिन है।

999 रुपए वाला मैक्‍सीमम प्‍लान

इस प्‍लान में नाम के अनुसार यूजर्स को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ मिलते हैं। इस प्‍लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ ही डेली 1जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्‍लान में यूजर्स को डेली 100 एसएमएस भी फ्री दिए जा रहे हैं। इस प्‍लान की वैलेडिटी 181 दिन है। इस प्‍लान में दिल्‍ली और मुंबई सर्किल में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। 

Latest Business News