नई दिल्ली। दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर WhatsApp (वॉट्सऐप) चलना बंद हो जाएगा। इसके बाद आप अपने दोस्तों और साथियों को WhatsApp से मैसेज नहीं भेज पाएंगे। कंपनी कुछ स्मार्टफोन पर अपनी सर्विस को बंद करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। हम आज आपको उन 5 स्मार्टफोन्स के बार में बताने जा रहे हैं जिनपर 31 दिसंबर के बाद WhatsApp नहीं चला सकेंगे।
इस स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
- नोकिया E6 इस्तेमाल कर रहें हैं तो 31 दिसंबर के बाद आपके फोन पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा।
- नोकिया 5233 पर भी नहीं चलेगा वॉट्सऐप
- नोकिया C5 पर भी नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे मैसेजिंग एप को
- इसके अलावा नोकिया आशा 306 पर भी नहीं काम करेगा
- नोकिया E52 भी वॉट्सऐप को सपोर्ट करना बंद कर देगा
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए ऐसा होगा क्यों?
WhatsApp इस साल के तहत तक ब्लैकबेरी, नोकिया और कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है।
कंपनी ने बताया है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा।
आपको बता दें कि WhatsApp का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी दावा करती है कि हर 7 में से 1 व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है।
Latest Business News