नई दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रहने लोगों के लिए राहत की खबर है। अब छोटी राशी के लिए आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। बुकमाईछोटू डॉट कॉम के बाद स्टार्टअप http://www.tailmill.com/ कैश हासिल करने आपकी मदद करेगा। नोएडा का स्टार्टअप हर ऑर्डर के साथ कैश डिलीवरी की सुवुधा भी दे रहा है। हालांकि, कंपनी सिर्फ 1,000 रुपए ही आप तक पहुंचाएगी। लेकिन, इसके लिए आपको कम से कम 160 रुपए का सामान खरीदना होगा।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद अब गोल्ड की बारी, आपके पास तय मात्रा से ज्यादा हुआ सोना तो जब्त करेगी सरकार
ऐसे उठा सकेंगे कैश डिलिवरी का फायदा
Tailmil.com ने TWF फ्लोर्स के साथ हाथ मिलाया है। TWF फ्लोर्स प्रीमियम क्वॉलिटी का आटा, चावल और किचन आइटम ऑनलाइन बेचती है। स्टार्टअप के कोऑनर अर्जुन रूंगटा ने कहा कि ग्राहक टीडब्लूएफ ऑनलाइन के प्रोडक्ट ऑर्डर करता है तो उसे ऑर्डर के साथ फ्री में कैश की डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए ऑर्डर tailmill.com पर की जा सकती है।
आपका पैसा आपको ही होगा डिलिवर
- रूंगटा ने कहा कि यह एक सिंपल फॉर्मूला है।
- नोटबंदी के 15-20 दिनों के बाद से हमें जो भी कैश मिला है उसे हम अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं।
- इसके लिए प्रॉडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त डिलीवरी ऑफ कैश के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- कैश डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- इसके लिए नए ग्राहक को कम से कम 160 रुपए और पुराने कस्टमर को 140 रुपए का सामना खरीदना अनिवार्य है।
तस्वीरों में देखिए एटीएम के बार कैसे लगी है भीड़
Note Ban
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सिर्फ नोएगा में होगी कैश की डिलिवरी
- कंपनी ने फिलहाल यह सर्विस नोएडा के लिए शुरू की है।
- ऐसे में आप दोस्तों और रिश्तेदारों के एड्रेस पर भी डिलीवरी ले सकते हैं।
- इस सर्विस की शुरुआत बुधवार को हुई है।
- 1000 रुपए के कैश का ऑप्शन केवल उन कस्टमर को ही मिलेगा।
- जिन्होंने वेबसाइट का लिंक छह या ज्यादा लोगों को रेफर किया है।
- नए कस्टमर को 500 रुपए की कीमत के नोट मिलेंगे।
Latest Business News