A
Hindi News पैसा फायदे की खबर अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका

अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका

गोवा के पोंजेकर प्रेज्योत मैनकर ने गूगल शीट (tinyurl.com/atmgoa) के माध्यम से एक रियल टाइम ATM ट्रैकर बनाया है। इससे पता चलेगा किस ATM में पैसा है।

अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका- India TV Paisa अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका

यहां क्लिक कर लें एटीएम की जानकारी

नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। कैश के लिए लोग एटीएम और बैंकों के बाहर घंटो लाइन में खड़े होने को मजबूर है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए गोवा के पोंजेकर प्रेज्योत मैनकर ने नई खोज की है। उन्होंने गूगल शीट (tinyurl.com/atmgoa) के माध्यम से एक रियल टाइम ATM ट्रैकर बनाया है। इससे आप पता कर सकते हैं कि आसपास किस ATM में पैसा है और कौन सा खाली है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ गोवा के लिए है। लेकिन सोशल मीडिया में बहुत से हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जो कि आपको पूरे देश के ATM के बारे में जानकारी देने में मददगार साबित होंगे। इससे आपकी मेहनत और समय दोनों की बचत होगी। आज हम आपको ऐसे ही हैशटैग के बारे में बताने जा रहे हैं।

मैनकर ने कहा कि लोग कैश के लिए बैंकों और एटीएम के चक्कर काट रहे हैं। उनकों जानकारी नहीं मिल रही है कि किस एटीएम पैसा है और किसमें नहीं। इसलिए में डेटा एकत्र करके लोगों तक जानकीर पहुंचाने का फैसला किया।

तस्‍वीरों में देखिए देश के विभिन्‍न शहरों में बैंकों और ATM के बाहर लोगों के हाल

Note Ban

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैशटैग आपकी करेंगे मदद

  • सोशल मीडिया पर कुछ खास हैशटैग जो ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव हैं।
  • इसके मदद से आप आस-पास के ऐसे एटीएम की जानकारी ले सकते हैं।
  • आप इन दोनों प्लेटफॉर्म पर #WorkingATMs, #ATMsWithCash, और #ATMsNearYou हैशटैग का इस्तेमाल करें।
  • इस हैशटैग का हमने इस्तेमाल किया और इसमें एक यूजर्स औरों की मदद के लिए ऐसे एटीएम की जानकारी दे रहे हैं।
  • जहां आप की कैश की परेशानी दूर हो सकती है।
  • इसके अलावा आप क्राउडसोर्स वेबसाइट जैसे ATMSearch पर जा कर अपनी लोकेशन डालकर भी एटीएम से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं

Latest Business News