A
Hindi News पैसा फायदे की खबर संडे से शुरू होने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों की महासेल से अपनाएं ये टिप्स, नहीं मिलेगा धोखा

संडे से शुरू होने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों की महासेल से अपनाएं ये टिप्स, नहीं मिलेगा धोखा

1अक्टबूर से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए कंपनियों ने तैयारी पूरी कर ली है। फ्लिपकार्ट अमेजॉन के बीच यह जंग मार्केट लीडरशिप के लिहाज से अहम है

नई दिल्ली। एक अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए ऑटो समेत सभी कंपनियों अगले संडे यानी 2 अक्टूबर से महासेल लगा रहे है। फ्लिपकार्ट और अमेजन अगले हफ्ते से स्मार्टफोन, होम एप्लाइंसेज समेत कई बड़े प्रोडक्ट की फेस्टिव सीजन सेल लगाने जा रहे है। इन दोनों कंपनियों के बीच यह जंग मार्केट लीडरशिप के लिहाज से भी अहम है। हालांकि दो कंपनियों की ऑनलाइन जंग में कस्टमर को ही फायदा होने वाला है। ऐसे में अगर आप चंद टिप्स अपनाकर बिग सेल में बिना धोखा खाएं सस्ते में बड़ा समाना खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़े: दिवाली पर स्नैपडील-फ्लिपकार्ट होंगे आमने-सामने, दो अक्‍टूबर से शुरू होगी दोनों की फेस्‍टीवल SALE

अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होंगी महासेल

  • फ्लिपकार्ट अपने ‘बिग बिलियन डे’ (BBD) इवेंट को 2-6 अक्टूबर तक चलाएगा।
  • फ्लिपकार्ट को चुनौती देते हुए अमेजॉन 1-5 अक्टूबर तक ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ ला रहा है।
  • फ्लिपकार्ट ने 2014 में 1 रुपये का ऑफर दिया था और हो सकता है कि इस साल इसकी वापसी हो जाए।

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ईबे ने शुरू की महासेल

  • इतना ही नहीं ईबे भी की सेल तो शुरू हो चुकी है।
  • यह 31 अक्टूबर तक चलती रहेगी। इस बार ईबे ने रिफर्बिश गैजट्स की खास कैटगिरी स्पेशल ऑफर्स के साथ पेश की हैं।
  • मिसाल के तौर पर रिफर्बिश आईफोन-5 8949 रुपये में मिल रहा है।
  • ईबे पर अलग-अलग कैटगिरी में 75 फीसदी तक की छूट मिल रही है।

ये हैं बेस्ट सेल टिप्स

  • जितनी जल्दी सेल की खरीदारी शुरू करेंगे, उतने ज्यादा ऑप्शन आपको मिलेंगे।
  • देरी से खरीदारी करने पर आपके साइज और जरूरत का सामान आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है।
  • लगभग हर ई-कॉमर्स पोर्टल ‘एड टु कार्ट’ का ऑप्शन देता है।
  • पसंदीदा सामान को कार्ट में रखें और ऑफर आते ही खरीदें।
  • फिल्टर में जाकर ‘ऑउट ऑफ स्टॉक’ आइटम को फिल्टर करने के ऑप्शन को क्लिक कर दें।
  • इससे जो सामान सिर्फ डिस्प्ले में है लेकिन खरीद के लिए मौजूद नहीं है उससे आजादी मिलेगी और कंफ्यूजन से बचा जा सकेगा
  • मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करना और पहले से कार्ड डिटेल्स सेव करके रखने से भी तेजी से शॉपिंग प्रोसेस पूरा करने में मदद मिलती है।
  • सेल में कुछ भी खरीदने से पहले रिटर्न पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  • सबसे जरूरी बात, खरीदारी इसलिए न करें कि सेल चल रही है। वही खरीदें, जो आपकी जरूरत है।

अपने कार्ड का उठाएं फायदा

  • हर ई-कॉमर्स पोर्टल किसी ने किसी बैंक के साथ हाथ मिला कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर या तो ज्यादा छूट दे रहा है या कैश बैक का ऑफर दे रहा है। इसे अच्छी तरह से जान लें।
  • जिस मेंबर के पास जो कार्ड हो, उसी के कार्ड से खरीदारी करके पैसा बचाएं।

Latest Business News