आधी से भी कम कीमत पर घर बैठे करें दिवाली की शॉपिंग, स्नैपडील के साथ बचाएं ढेर सारा पैसा
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने प्री-विंटर दिवाली मेगा सेल की घोषणा की है। स्नैपडील की 3 दिवसीय प्री-दिवाली सेल की शुरुआत 24 अक्टूबर को हो चुकी है और यह 28 अक्टूबर तक चलेगी।
नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने प्री-विंटर दिवाली मेगा सेल की घोषणा की है। स्नैपडील की 3 दिवसीय प्री-दिवाली सेल की शुरुआत 26 अक्टूबर को हो चुकी है और यह 28 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में विंडर की जरूरतों पर ध्यान दिया गया है और गीजर, हीटर्स, कंबल, स्नैक मैकर्स और ड्राई फ्रूट जैसे सर्दियों के उत्पादों पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा इस सेल में एंटी-पॉल्यूशन उत्पादों जैसे नेबूलाइजर, एंटी-पॉल्यूशन मास्क और एयर प्यूरीफायर्स पर भी स्पेशल ऑफर्स की पेशकश की गई है। होम जिम सेट और एक्टिववियर पर भी भारी डिस्काउंट इस सेल में ऑफर की जा रही है। स्नैपडील की इस सेल में लैपटॉप और आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को भी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
स्नैपडील ने दिवाली गिफ्टिंग स्टोर भी लॉन्च किया है। यहां दिवाली पर दिए जाने वाले उपहारों की संपूर्ण श्रृंखला को विशेष कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, इसमें गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड गिफ्ट, कैसरोल सेट, ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट कुकवेयर सेट, सूटिंग और शर्ट, पेन गिफ्ट सेट, ई-गिफ्ट कार्ड और प्रीसियस ज्वैलरी व सिक्के शामिल हैं।
80 प्रतिशत डिस्काउंट के अलावा स्नैपडील ने अपने यूजर्स के लिए बैंक कार्ड, डिजिटल वॉलेट और कूपन कोड पर भी 25 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट की पेशकश की है। एचडीएफसी बैंक यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
स्नैपडील प्री-दिवाली सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, कंबल आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा नट्स व बेरीज पर 20 से 50 प्रतिशत डिस्काउंट है। यहां 599 रुपए में अखरोट के साथ काजू फ्री दिया जा रहा है। फ्लीक कंबल 199 रुपए से शुरू है। गीजर पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पॉल्यूशन मास्क 79 रुपए से शुरू है, नेबूलाइजर भी 100 रुपए से और एयर प्यूरीफायर 4999 रुपए से शुरू है। दिवाली गिफ्ट्स में प्रीसियस ज्वैलरी व सिक्कों पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। पेन गिफ्ट सेट पर 50 से 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट है। गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड गिफ्ट की शुरुआत 289 रुपए से है। ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
प्रेशर कुकर, केटल, इंडक्शन, राइस कुकर और अन्य कुकवेयर पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट यहां दिया जा रहा है। बच्चों के खिलौनों पर भी यहां 40 से लेकर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।