A
Hindi News पैसा फायदे की खबर कोरोना की वजह से सेबी के 147 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

कोरोना की वजह से सेबी के 147 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

23 मार्च की जगह अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे नौकरियों के लिए आवेदन

<p>SEBI</p>- India TV Paisa Image Source : FILE SEBI

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने वरिष्ठ कार्यकारी स्तर के 147 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे 23 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने सात मार्च को इन पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। सेबी अपने काम को तेज और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। ये नियुक्तियां इसी योजना का हिस्सा है।

सेबी ने जानकारी दी कि अभूतपूर्व हालातों को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया की तिथियों में यह बदलाव किया जा रहा है।  सेबी ने ग्रेड-ए स्तर के (सहायक प्रबंधक) के 147 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इसमें विधिक के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, शोधार्थी और अन्य सामान्य प्रशासन के पद शामिल हैं। सेबी ने इन पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है। इसमें अब परीक्षाएं 4 जुलाई और 3 अगस्त को होगी। यह पहले 12 अप्रैल और तीन मई को होनी थी।

Latest Business News