A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इन सरकारी बैंकों में है आपका खाता? अब घर बैठे मिलेगा पैसा!

इन सरकारी बैंकों में है आपका खाता? अब घर बैठे मिलेगा पैसा!

अब सरकारी बैंकों ने भी अपनी ग्राहकोन्मुख सेवाओं के बल पर ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

<p>इन सरकारी बैंकों में...- India TV Paisa इन सरकारी बैंकों में है आपका खाता? अब घर बैठे मिलेगा पैसा!

आज से एक दशक पहले बेहतर और आधुनिक सुविधा की उम्मीद लिए लोग सरकारी से प्राइवेट बैंकों का रुख कर रहे थे। लेकिन अब सरकारी बैंकों ने भी अपनी ग्राहकोन्मुख सेवाओं के बल पर ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। आज लगभग सभी सरकारी बैंक डोर स्टेप बैंकिंग (Door Step Banking) की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जिसके तहत पैसा जमा करने निकालने से लेकर करीब एक दर्जन सेवाएं सीधे घर पर मुहैया कराई जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक समेत पब्लिक सेक्टर (Public Sector Banks) के 12 बैंकों की तमाम सर्विस का फायदा दे रहे हैं। 

दूसरे सरकारी बैंकों की तरह ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की सेवा शुरू की है। बैंक ने ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है। इसके तहत आपको बैंकिग कामकाज के लिए अब बैंक जाने की जरुरत नहीं है। बैंक खुद आपके घर आएगा और ग्राहक घर बैठे सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

डोर स्टेप बैंकिंग में कौन कौन सी सर्विस शामिल 

डोर स्टेप बैंकिंग के तहत आप चेक जमा, GST/IT चालान, खाता विवरण और कई अन्य सेवाओं के लिए डोरस्टेप बैंकिग का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नकदी प्राप्ति, नकद जमा, चैक प्राप्त करना (पिकअप), चैक जमा करना,फार्म 15 एच लेना, ड्राफ्ट जमा करना, जीवन प्रमाणपत्र लेना, केवाईसी दस्तावेजों जमा करना आदि शामिल हैं। 

कैसे करें उपयोग 

डोर स्टेप बैंकिंग के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-103-7188 या फिर 1800-121-3721 पर कॉल कर सकते हैं। फोन नंबर के अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी विजिट कर सकते हैं। आप DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

इन बैंकों की सर्विस (Public Sector Banks Door Step Banking)

डोरस्टेप बैंकिंग में आप बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक समेत पब्लिक सेक्टर (Public Sector Banks) के 12 बैंकों की तमाम सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Latest Business News