A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI लेकर आया खुशखबरी, मिस्‍डकॉल देने पर तुरंत मिल जाएगा 14 लाख रुपये का Pension Loan

SBI लेकर आया खुशखबरी, मिस्‍डकॉल देने पर तुरंत मिल जाएगा 14 लाख रुपये का Pension Loan

एसबीआई ने अपने एक ट्विट में कहा है कि 9.75 प्रतिशत ब्याज दर पर पेंशन लोन हासिल करें और एक खुशहाल रिटायरमेंट का आनंद उठाएं।

SBI good news for customers get 14 lakh pension loan instantly see benefits missed call number check- India TV Paisa SBI good news for customers get 14 lakh pension loan instantly see benefits missed call number check details

नई दिल्‍ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) केंद्र और राज्‍य सरकार के पेंशनभोगियों, रक्षा पेंशनभोगियों और परिवार पेंशनभोगियों सहित ऐसे सभी वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए पेंशन लोन की पेशकश कर रहा है, जिन्‍हें नियमित रूप से पेंशन प्राप्‍त होती है। बैंक ने पेंशन लोन की ये सुविधा बहुत ही किफायती ब्‍याज दर पर पेश की है।  

एसबीआई ने अपने एक ट्विट में कहा है कि 9.75 प्रतिशत ब्‍याज दर पर पेंशन लोन हासिल करें और एक खुशहाल रिटायरमेंट का आनंद उठाएं। इसके बारे में और अधिक जानने के लिए 7208933145 पर एसएमएस करें।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि एसबीआई पेंशन लोन के साथ रिटायरमेंट को बनाएं खुशहाल। आसान और परेशानी मुक्‍त लोन और पुर्नभुगतान के साथ अपने बच्‍चों की शादी करें, अपने सपनों का घर खरीदें, यात्रा की योजना बनाएं या चिकित्‍सा सुविधा हासिल करें।

उपभोक्‍ता 1800112211 पर कॉल कर इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वे 7208933142 पर मिस्‍ड कॉल भी दे सकते हैं। इसके बाद एबसीआई कॉन्‍टैक्‍ट सेंटर से कॉल बैक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी:सोना खरीदना हुआ सस्‍ता, लगातार तीन दिन की गिरावट से इतने घटे दाम

पेंशन लोन की विशेषताएं

  • निम्‍न प्रोसेसिंग शुल्‍क
  • कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं
  • त्‍वरित लोन प्रोसेसिंग
  • एसआई के जरिये आसान ईएमआई
  • न्‍यूनतम दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता
  • सभी एसबीआई ब्रांच में उपलब्‍ध

केंद्र और राज्‍य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए:

Image Source : sbisbi pension loan

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, प्राइवेट सेक्‍टर बिजनेस को बढ़ावा देगी सरकार

रक्षा पेंशनभोगियों के लिए:

Image Source : sbisbi pension loan

परिवान पेंशनभोगियों (रक्षा पेंशनभोगियों सहित) के लिए:

Image Source : sbisbi pension loan

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से पहले कर लें ठंडक का इंतजाम, 28 फरवरी तक 50% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं AC, कूलर और पंखें

एसबीआई पेंशन लोन के लिए पात्रता शर्तें

केंद्र व राज्‍य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पेंशन लो:  

  • पेंशनभोगी की उम्र 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर एसबीआई के लिए होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Aadhaar for New Born: नन्हे मेहमान का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, होंगे कई बड़े फायदे, घर बैठे यूं करें अप्लाई

रक्षा पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पेंशन लोन:

  • यह स्‍कीम थल सेना, जल सेना और वायु सेना, अर्द्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी आदि), तट रक्षक, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और असम राइफल्‍स सहित सभी सशस्‍त्र बलों के पेंशनभोगियों के लिए है।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर एसबीआई के पक्ष में होना चाहिए।
  • इस स्‍कीम के तहत न्‍यूनतम उम्र की कोई सीमा नहीं।
  • ऋण लेते वक्‍त अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro मिल रहा है 3,056 रुपये में, जानिए क्‍या है स्‍कीम

परिवार पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पेंशन लोन:

  • पेंशनभोगी की मृत्‍यु के बाद पेंशन हासिल करने वाले अधिकृत पारिवारिक सदस्‍य सहित पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए ये स्‍कीम है।
  • पारिवारिक पेंशनभोगी की उम्र 76 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का नया ऐलान, किसानों के लिए किया जा रहा है ये काम

 

Latest Business News