A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सस्ता होगा SBI का कर्ज, बैंक ने MCLR में कटौती की

सस्ता होगा SBI का कर्ज, बैंक ने MCLR में कटौती की

कर्ज दरों में कटौती के साथ बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट दरों में भी कटौती की है

<p>SBI cuts lending rates</p>- India TV Paisa Image Source : FILE SBI cuts lending rates

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपनी कर्ज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक MCLR में 15 बेस प्वाइंट की कटौती की गई है। बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक साल के लिए MCLR 7.4 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। ये MCLR में लगातार 12 वीं कटौती है। कटौती के बाद MCLR पर आधारित 30 साल के लिए 25 लाख रुपये के होम लोन की EMI में 255 रुपये की कमी आएगी। नई दरें 10 मई से लागू होंगी

इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी 0.2 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक सिस्टम में नकदी ज्यादा होने की वजह से FD दरों में कटौती की गई है। नई दरें 12 मई से लागू होंगी।

FD में कटौती से अलग बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए खास प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसमें सीनियर सिटीजन को ब्याज दर पर 0.3 फीसदी का प्रीमियम दिया जाएगा। ये ऑफर 5 साल या उससे ऊपर के जमा पर ही लागू होगा। ये स्कीम 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी।       

Latest Business News