नई दिल्ली। अमेजन पर फिलहाल एक से बढ़कर एक ऑफर की बारिश हो रही है। दरअसल अमेजन पर खास सेल जारी है। इस सेल मे दिए जा रहे कई ऑफर में से एक खास ऑफर हम आपके सामने लाने जा रहे हैं। यहां सैमसंग अपने एंट्री लेवल के स्मार्टफोन को बेहद कम कीमतों पर ऑफर कर रहा है।
क्या है सैमसंग स्मार्ट फोन का ऑफर
अमेजन पर आज आप सिर्फ 4999 रुपये की कीमत पर सैमसंग गैलेक्सी एम 01 खरीद सकते हैं। ये खास डील आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी। डील के मुताबिक 6999 रुपये के इस फोन को 4999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यानि आपकी बचत 2000 रुपये के करीब होगी।
क्या है स्मार्टफोन की खासियत
स्मार्ट फोन में 5.3 इंच की स्क्रीन, 8 एमपी और 5 एमपी के कैमरा। एक जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। स्मार्ट फोन में ड्य़ूल सिम है। फोन के साथ 1 साल की वारंटी और इन बॉक्स एक्सेसरी सहित बैटरी पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है।
क्या है 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत
गैलेक्सी एम 01 के 2 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल मेमोरी स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपये है। जिसकी वास्तवित कीमत 8499 रुपये थी। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आज ऑर्डर देते हैं तो दोनो फोन 23 जनवरी तक आपको मिल जाएंगे।
क्या है EMI ऑफर
- सैमसंग गैलेक्सी एम 01-2 जीबी प्लस 32 जीबी फोन की 2 साल के लिए EMI 300 रुपये प्रति माह से कम पर शुरू हो रही है। इस EMI पर स्मार्ट फोन 2 साल में करीब 6999 रुपये का पड़ेगा।
- वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम 01- 1 जीबी प्लस 16 जीबी फोन की 2 साल के लिए EMI 250 रुपये प्रति माह से कम पर शुरू हो रही है। इस EMI पर स्मार्ट फोन 2 साल में करीब 5800 रुपये का पड़ेगा।
क्या हैं अन्य ऑफर
इसके साथ ही अमेजन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी ऑफर की जा रही है।
Latest Business News