A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 50 रुपए के नए नोट की 15 खास बातें, जल्दी ही मार्केट में होने जा रहा है लॉन्च

50 रुपए के नए नोट की 15 खास बातें, जल्दी ही मार्केट में होने जा रहा है लॉन्च

नया नोट होगा तो 50 रुपए का लेकिन आकार में ये मौजूदा नोट से काफी छोटा होगा और 5 रुपए के मौजूदा नोट से थोड़ा सा बड़ा होगा।

50 रुपए के नए नोट की 15 खास बातें, जल्दी ही मार्केट में होने जा रहा है लॉन्च- India TV Paisa 50 रुपए के नए नोट की 15 खास बातें, जल्दी ही मार्केट में होने जा रहा है लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को 50 रुपए के नए नोट के जल्द लॉन्च करने की जानकारी दी है। साथ में नया नोट कैसा होगा इसकी जानकारी को भी सांझा किया है। नया नोट होगा तो 50 रुपए का लेकिन आकार में ये मौजूदा नोट से काफी छोटा होगा और 5 रुपए के मौजूदा नोट से थोड़ा सा बड़ा होगा। रिजर्व बैंक ने नए नोट के बारे में जो 15 खास बातें कहीं हैं वह इस तरह से हैं।

सामने से देखने पर

  1. नोट को सामने देखने पर उसपर न्युमेरिक 50 लिखा होगा
  2. न्युमेरिक के अलावा देवनागरी में भी 50 लिखा होगा
  3. महात्मा गांधी का फोटो नोट के लगभग मध्य में स्थित होगा
  4. नोट पर बहुत छोटे अक्षरों में RBI, भारत, INDIA, और 50 लिखा होगा
  5. सुरक्षा धागे पर भारत और RBI लिखा होगा
  6. नोट पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज, और रिजर्व बैंक का चिन्ह महात्मा गांधी की फोटो के दायीं तरफ होंगे
  7. अशोक स्तंभ बिल्कुल दाहिने हिस्से पर होगा
  8. दाहिनी तरफ ही महात्मा गांधी के फोटो का वाटर मार्क भी होगा
  9. नोट पर सीरियल नंबर बायें से दाहिनी तरफ बड़े होते हुए दिखाई देंगे

नोट के पिछले हिस्से में क्या?

  1. नोट पर प्रिंटिंग वर्ष बायें तरफ दिया होगा
  2. बायीं तरफ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी होगा
  3. लोगो और स्लोगन के तुरंत बाद अलग-अलग भाषाओं में 50 रुपये लिखे होंगे
  4. इसके बाद हम्पी की प्रसिद्ध आकृति की तस्वीर होगी
  5. साथ में देवनागरी में 50 लिखा हुआ होगा
  6. नोट का आकार 60mm बाई 135mm है

Latest Business News