A
Hindi News पैसा फायदे की खबर अगर नहीं ली Jio मेंबरशिप तो होंगे ये नुकसान, महीने भर में डेटा के लिए चुकाने होंगे 10 गुना ज्यादा पैसे

अगर नहीं ली Jio मेंबरशिप तो होंगे ये नुकसान, महीने भर में डेटा के लिए चुकाने होंगे 10 गुना ज्यादा पैसे

Reliance Jio की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार 1 मार्च 2017 को शुरू हुआ। इसके लिए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर जुड़ सकते हैं।

अगर नहीं ली Jio मेंबरशिप तो होंगे ये नुकसान, महीने भर में डेटा के लिए चुकाने होंगे 10 गुना ज्यादा पैसे- India TV Paisa अगर नहीं ली Jio मेंबरशिप तो होंगे ये नुकसान, महीने भर में डेटा के लिए चुकाने होंगे 10 गुना ज्यादा पैसे

नई दिल्‍ली। Reliance Jio की प्राइम मेंबरशिप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार 1 मार्च 2017 से शुरू हो चुका है। इसके लिए मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं। यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी। पर सवाल उठता है कि अगर कोई प्राइम मेंबरशिप नहीं लेता है तो ग्राहको को उसी डेटा  के लिए 2000 रुपए से अधिक चुकाने होंगे। कंपनी की ओर से वेबसाइट पर जारी नई रेट लिस्‍ट दी गई है। इसमें एक दाम पर मिलने वाले पैकेज पर प्राइम मेंबरशिप और नॉन प्राइम मेंबरशिप के तहत मिलने वाले डाटा में भारी अंतर है।

यह भी पढ़े: Jio ने प्राइम मेंबरशिप में दिए 9 और नए ऑप्शंस, सिर्फ 19 रुपए में पाए FREE अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा

प्राइम मेंबरशिप प्लान

  • 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती इसमें रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा।
  • हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है, हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा।
  • हर जिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

तस्वीरों में देखिए जियो का नया प्लान

Jio Prime

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नॉन-प्राइम मेंबर प्लान

  • जियो ने नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी 303 रुपए का प्लान पेश किया है।
  • इसमें 2.5 जीबी का 4जी डाटा मिलेगा. इसमें भी अनलिनमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर के प्लान में क्या है अंतर

प्राइम मेंबर VS नॉन प्राइम मेंबर
19 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 1 दिन 1 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 200MB 100MB
49 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 3 दिन 3 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 600MB 300MB
96 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 7 दिन 7 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा@ 4G स्‍पीड 7 GB 600MB
149 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 2 GB 1 GB
303 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 28 GB 2.5 GB
499 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 56 GB 5 GB
999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 60 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 60 GB 12.5 GB
1999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 90 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 125 GB 30 GB
4999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 180 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 350 GB 100 GB
9999 रुपए का प्‍लान
वैलिडिटी 360 दिन 30 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड
डाटा @ 4G स्‍पीड 750 GB 200 GB

Latest Business News