नई दिल्ली। अपने एंट्री के साथ ही टेलिकॉम इंडस्ट्री को हिला देने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में न केवल अपने प्रोपेड के दाम घटाए हैं बल्कि कैशबैक ऑफर देना भी शुरू कर दिया है। अब, तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन के प्रीपेड पैक को अपग्रेड कर दिया है। पहले जियो फोन के 153 रुपए के रीचार्ज पर जहां 0.5GB डाटा डेली मिलता था वहीं अब इसी पैक में प्रतिदिन 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोजाना 100 SMS और सभी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस पैक की वैधता पहले की तरह ही 28 दिन है।
इसके अलावा, जियो फोन के लिए दो टॉपअप भी हैं। 24 रुपये वाले टॉपअप के साथ मुफ्त वॉयस कॉल, 500 एमबी हाईस्पीड डेटा प्रतिदिन, 20 SMS और दो दिन के लिए जियो ऐप का एक्सेस मिलता है। जबकि 54 रुपए वाले पैक में यही सभी फायदे (70 SMS के साथ) सात दिन के लिए मिलते हैं।
जियो फोन के लिए अब इस नए पैक में वो सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जो 4G स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध 149 रुपए वाले पैक में दी जाती हैं। माना जा रहा है कि यह फैसला जियो फोन यूजर्स को सामान्य स्मार्टफोन यूजर्स के समान ही डाटा ऑफर करने के नजरिए से लिया गया है। 309 रुपए वाला एक अन्य पैक भी लॉन्च किया गया था। इस पैक के जरिए जियो फोन यूजर जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप से कंटेंट को अपने मॉडर्न या सीआरटी टेलीविजन पर देख सकते हैं।
Latest Business News