A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 4G डाउनलोड स्पीड में जियो ने एक बार फिर सबको दी पटखनी, वोडाफोन दूसरे स्थान पर

4G डाउनलोड स्पीड में जियो ने एक बार फिर सबको दी पटखनी, वोडाफोन दूसरे स्थान पर

4G टेक्‍नोलॉजी आधारित इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो का दबदबा कायम है। सितंबर महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस रही।

Reliance Jio Mukesh Ambani- India TV Paisa Reliance Jio

नई दिल्ली 4G टेक्‍नोलॉजी आधारित इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो का दबदबा कायम है। सितंबर महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस रही। वहीं इसी दौरान 3G टेक्‍नोलॉजी में वोडाफोन के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक 2.9 एमबीपीएस आंकी गई।

दूरसंचार नियामक TRAI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 4G इंटरनेट में डाउनलोड स्पीड के हिसाब से सितंबर में रिलायंस जियो प्रथम स्‍थान पर रही। कंपनी इस खंड में लगातार नौंवे महीने अव्वल है और अगस्त में उसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 18.4 एमबीपीएस थी।

आलोच्य महीने में 4G नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड के हिसाब से वोडाफोन दूसरे स्थान पर रही। उसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 8.7 एमबीपीएस, आइडिया के नेटवर्क पर 8.6 व एयरटेल के नेटवर्क पर यह स्पीड 7.5 एमबीपीएस रही। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में जियो को छोड़कर बाकी तीनों कंपनियों की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले महीने की तुलना में घटी।

वहीं सितंबर महीने में 3G प्रौद्योगिकी के मामले में वोडाफोन के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 2.9 एमबीपीएस, आइडिया के नेटवर्क पर 2.5 एमबीपीएस व एयरटेल के नेटवर्क पर 2.3 एमबीपीएस रही।

Latest Business News