एक सिम में करें इंटरनेट पैक रिचार्ज और ऐसे चलाएं 10 फोन में फास्ट 4G इंटरनेट
कुछ मिनिट्स में इन ट्रिक के जरिए एक सिम में Internet पैक डलवाकर 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट में 4जी इंटरनेट यूज किया जा सकता है।
नई दिल्ली। अगर आपसे कहां जाएं कि एक सिम में Internet पैक डलवाएं और उसी से 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट में 4G Internet यूज करें तो शायद ही आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन यह सच है। इसके लिए आपकों कुछ स्टेप फोलो करने होंगे। फिर आप एक सिम को रिचार्ज कर अपने सभी डिवाइस पर 4G इंटरनेट चला पाएंगे। हाल में Reliance Jio ने JioFi 2 OLED डिस्प्ले वाला डिवाइस लॉन्च किया है।
इसके बॉक्स पर सिर्फ ‘जियोफाई’ लिखा हुआ है। डिवाइस का नया डिजाइन पिछले डिवाइसेज के कंप्यूटर माउस जैसे डिजाइन से अलग है, इसका लुक फ्लैट है और किनारे गोलाकार हैं। नए डिवाइस का डिस्प्ले वाई फाई कनेक्टिविटी, सिम कार्ड स्टेटस, बैटरी स्टेटस, ऑन/ऑफ स्टेटस और बहुत सारी जानकारी दिखाता है। इसके अलावा यह हाई डेफिनेशन वॉइस कॉल्स, वीडियो कॉल्स और जियो 4G वॉइस एप के जरिए मेसेजिंग की भी सुविधा देता है। यह पिछली डिवाइस से थोड़ा बड़ा है और इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इससे पहले वाले डिवाइसेज में 2,300 एमएएच की बैट्री थी। इस डिवाइस से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट की जा सकेंगी और पूरी तरह चार्ज होने पर यह पांच घंटे का बैकअप देगी। इसके दाम 1,999 रुपए तय किए गए हैं और यह चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन
4G smartphones under 5K new
ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम
इन Trick के जरिए ऐसे चलाएं एक सिम से ये सभी डिवाइस
- सबसे पहले एक मोबाइल सिम में इंटरनेट पैक डलवाकर 10 मोबाइल फोन में 4G इंटरनेट चलाने के लिए आपकों सबसे पहले Reliance JioFi डिवाइस खरीदना होगा।
- इसके बाद रिलायंस JioFi मॉडम के जरिए आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
- JioFi डिवाइस का बैक कवर ओपन करें और सिम को हॉटस्पॉट ट्रे में डालें। इसके बाद SSID और पासवर्ड को नोट करें।
- इसका पासवर्ड और SSID सिम ट्रे में लिखा होगा। बैक कवर को वापस लगा दें। पावर बटन को तब तक प्रेस करें जब तक टॉप लाइट न दिखने लगे।
- इसके बाद SSID और पासवर्ड का इस्तेमाल डिवाइस लॉगइन करने के लिए करें। हालांकि आप इसे बदल भी सकते हैं।
- इस डिवाइस के जरिए 10 से 25 एमबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं।
- यह सब करने के बाद आप दो-तीन कमरे के घर में आप आसानी से इस प्रक्रिया तहत एक सिम में इंटरनेट पैक डलवाकर 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट में 4जी इंटरनेट यूज कर सकते हैं।
- अगर घर बड़ा है तो आपको रिपीटर खरीदना पड़ेगा। इस डिवाइस से कही भी वाइ-फाइ जोन बना सकते हैं।