Hindi Newsपैसाफायदे की खबरAlert: इस दिन भारत के किसी भी बैंक में नहीं होगा पैसा ट्रांसफर, 14 घंटे काम नहीं करेगा NEFT सिस्टम
Alert: इस दिन भारत के किसी भी बैंक में नहीं होगा पैसा ट्रांसफर, 14 घंटे काम नहीं करेगा NEFT सिस्टम
देश के सभी बैंक खाता धारकों के लिए रिजर्व बैंक की ओर से खास अलर्ट है। अगर आप एनईएफटी (NEFT) के जरिये ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।
देश के सभी बैंक खाता धारकों के लिए रिजर्व बैंक की ओर से खास अलर्ट है। अगर आप एनईएफटी (NEFT) के जरिये ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो 23 मई के आधे दिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल 22 मई की रात 12 बजे से लेकर 23 मई को दोपहर 2 बजे तक ग्राहकों को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। यह बंदिश देश के सभी बैंकों पर लागू होगी। ऐसे में आपको पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी हो सकती है।
रिजर्व बैंक द्वारार जारी अलर्ट में बताया गया है कि एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा 23 मई को 14 घंटे के लिए नहीं मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि एनईएफटी सिस्टम को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। जिसके चलते यह सर्विस 14 घंटों के लिए बंद की जाएगी। बता दें कि 23 मई को RTGS सर्विस प्रभावित नहीं होगी। आरटीजीएस सिस्टम बिल्कुल सामान्य काम करता रहेगा। बता दें कि पिछले महीने आरटीजीएस के लिए भी 18 अप्रैल, 2021 को अपग्रेड करने का काम पूरा किया गया था। तब एनईएफटी सर्विस सामान्य थी।
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर के जरिये इंटरनेट से पैसा ट्रांसफर किया जाता है। दो लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल होता है। किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है।