शुरू हुई 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली 'अंत्योदय एक्सप्रेस', इन सुविधाओं से है लैस
पहली अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी पर उतर गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई दिल्ली। सोमवार को पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर उतर गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच शुरू हुई यह ट्रेन देश की ऐसी पहली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो पूरी तरह अनरिजर्वड श्रेणी में आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई ट्रेन रफ्तार के मामले में राजधानी एक्सप्रेस को भी मात देगी। अंत्योदय एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15 फीसदी ज्यादा होगा।
यह भी पढ़े: रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली
क्या बोले रेल मंत्री
अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करते हुए रेलमंत्री ने कहा, देश के पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर उतर गई है। जल्द ही तेजस और उदय एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की जाएगी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें लंबी दूरी की, पूरी तरह अनारक्षित, सुपरफास्ट ट्रेनें हैं, जिन्हें देश की आम जनता के लिए सबसे व्यस्त रेलमार्ग पर शुरू किया गया है।
आइए जानते हैं ट्रेन के बारे में 7 अहम जानकारियां
(1) इस फास्ट ट्रेन का कम है किराय
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रफ्तार में राजधानी एक्सप्रेस को भी मात देगी।
- अंत्योदय एक्सप्रेस, 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
- 22 डिब्बों वाली यह ट्रेन 2,307 किलोमीटर की दूरी 37 घंटों में तय करेगी।
- इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15% ज्यादा होगा।
- ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।
(2) आरमदायक
- एक्सपर्ट्स कहते है कि इस ट्रेन को बेहद आरामदायक बनाया गया है।
- ट्रेन के रफ्तार पकड़ने पर बिल्कुल कम झटका महसूस होगा, दुर्घटना होने पर यात्रियों को कम नुकसान होगा।
- कोचों में सामान रखने के रैक्स ऐसे बने हैं जहां सामानों में खरोंच नहीं आए।
यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
(3) सुविधाएं
- बिल्कुल नई श्रेणी की इन ट्रेनों में कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें सामान रखने के लिए गद्दीदार रैक हैं जिन्हें सीट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- ये आरामदायक और सुरक्षित हैं पेयजल आपूर्ति, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, मॉड्यूलर शौचालय, शौचालय इस्तेमाल होने की जानकारी देने वाला डिस्प्ले, एलईडी लाइट शामिल हैं।
- हर कोच में आरओ लगा होगा। हर जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।
(4) स्पेशल डिजाइन
- कोच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि खड़े होकर यात्रा करने वाले भी सहज महसूस करेंगे।
- ट्रेन के अंदर आवाजाही के लिए गलियारे बने हैं। ऐसे कोच अब तक राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में ही होते थे।
तस्वीरों में देखिए टैल्गो ट्रेन को
Talgo high speed train
(5) दीवारों पर नहीं लिखी जा सकेंगी अश्लील बातें
- खास बात यह है कि कोच की दीवारें ऐसी बनी हैं कि इस पर कुछ उकेरा नहीं जा सकेगा।
- आपको बता दें है कि लोग ट्रेनों के वॉशरूम और अन्य जगहों पर भद्दे-भद्दे चित्र और अश्लील बातें लिख दिया करते थे।
(6) 7 सुपरफास्ट ट्रेनों का प्रस्ताव
- रेल मंत्रालय का मकसद भीड़ाभाड़ वाले रूटों पर अंत्योदय के जरिए यात्रियों को सुपरफास्ट ट्रेन सर्विस देने का है।
- अंत्योदय एक्सप्रेस टिकट थोड़ा महंगा, सफर राजधानी से भी तेज रेल मंत्रालय का मकसद भीड़ाभाड़ वाले रूटों पर अंत्योदय के जरिए यात्रियों को सुपरफास्ट ट्रेन सर्विस देने का है।
तस्वीरों में देखिए लक्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस के एंक्सटीरियर और इंटीरियर