सिर्फ 3.5 लाख रुपये में खरीदें अपना घर, शुरू हुई बुकिंग जाने कैसे करें आवेदन
फ्लैट का कार्पेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर और सुपरएरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा। प्रति फ्लैट या घर की लागत 6 लाख रुपये है, जिसमें से भारत सरकार या राज्य सरकार 2.5 लाख रुपये का अंशदान देगी।
नई दिल्ली। गरीबों को अपना आवास देने के लिए शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना में एक बार फिर सस्ते घरों के लिए बुकिंग शुरू हुई है। यहां आप सिर्फ 3.5 लाख रुपये में अपना घर खरीद सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण 15 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं। जानिए ये घर कहां मिलेंगे और इसके लिए बुकिंग कैसे करें।
क्या होगा फ्लैट का आकार और कीमत
फ्लैट का कार्पेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर और सुपरएरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा। प्रति फ्लैट या घर की लागत 6 लाख रुपये है, जिसमें से भारत सरकार या राज्य सरकार 2.5 लाख रुपये का अंशदान देगी।
कौन होंगे आवेदन करने के लिए योग्य
इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है, जिसकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो। इसके अलावा आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो www.mohua.gov.in से जानकारियां प्रॉप्त कर सकते हैं।
कैसे होगा मकान की रकम का भुगतान
आवेदन के साथ आवेदकों को 5000 रुपये की पंजीकरण धनराशि देनी होगी। वहीं 30 दिन के अंदर एकमुश्त 45000 रुपये जमा करने होंगे। बाकी रकम यानि 3 लाख रुपये 12 तिमाही किश्तों में चुकानी होगी।
कहां मिलेंगे मकान
ये योजना उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाई गई है। योजना के अंदर लखनऊ, हाथरस, मैनपुरी, मुरादाबाद, इटावा, फतेहपुर, बांदा, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, गाजियाबाद, गोण्डा, बहराइच, मऊ, बलरामपुर, बाराबंकी, और मेरठ में जी प्लस 3 प्रकार के फ्लैट या घर दिए जाएंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
घरों के लिए पंजीकरण फॉर्म चुनिंदा बैंक की शाखाओं से 100 रुपये की कीमत पर मिलेंगे। आवेदक को फॉर्म भरकर पंजीकरण राशि के साथ फॉर्म वापस इन बैंकों की ब्रांच में ही जमा करना होगा। जानिए कहां से पा सकेंगे फॉर्म
लखनऊ- एचडीएफसी बैंक (रायबरेली रोड, मोहनलाल गंज शाखा)
एक्सिस बैंक ( प्रगति केंद्र शाखा)
हाथरस- एक्सिस बैंक (अलीगढ़ रोड शाखा)
मैनपुरी- एक्सिस बैंक (स्टेशन रोड शाखा)
मुरादाबाद- इंडसइंड बैंक (सिविल लाइंस शाखा)
इटावा- एचडीएफसी बैंक (कानपुर रोड शाखा)
फतेहपुर- एचडीएफसी बैंक (उत्सव पैलेस शाखा)
बांदा- एचडीएफसी बैंक ( गुलर नाका शाखा)
कानपुर देहात- एचडीएफसी बैंक (माटी रोड शाखा)
कन्नौज- एचडीएफसी बैंक (एम जी रोड शाखा)
उन्नाव- एचडीएफसी बैंक (लकी नगर शाखा)
हरदोई- एक्सिस बैंक (बेहरा सौदागर शाखा)
रायबरेली- आईसीआईसीआई बैंक (कचहरी रोड शाखा)
गाजियाबाद- एचडीएफसी बैंक (इंदिरापुरम शाखा)
गोण्डा- एचडीएफसी बैंक (स्टेशन रोड शाखा)
बहराइच- एचडीएफसी बैंक (गोण्डा रोड शाखा)
मऊ- एचडीएफसी बैंक (शाहाबाद पूरा शाखा)
बलराम पुर – एचडीएफसी बैंक (वीर विनय क्रॉसिंग)
बाराबंकी- इंडसइंड बैंक (निकट डीएम आवास)
मेरठ- एचडीएफसी बैंक (गढ़ रोड शाखा)