A
Hindi News पैसा फायदे की खबर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, थोक जमा पर ब्याज दरें 1.35 प्रतिशत तक बढ़ी

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, थोक जमा पर ब्याज दरें 1.35 प्रतिशत तक बढ़ी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1 फरवरी से थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ रुपए या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं।

PNB- India TV Paisa PNB hikes Deposit Rates

नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1 फरवरी से थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ रुपए या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधन के बाद 46-179 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गयी है। नयी ब्याज दरें 1 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं।  इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है। पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। एक साल और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि पर ब्याज दर 0.75 प्रतिशत बढ़ायी गई है।

इससे पहले देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई थीँ। एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से ऊपर के फिक्स डिपॉजिट पर 46 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 210 दिन की जमा योजनाओं पर ब्याज की दर को 4.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है।

हालांकि 7 दिन से 45 दिन तक की जमा योजनाओं पर ब्याज की दर को 4.75 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत ही किया गया है। 211 दिन से लेकर 1 वर्ष की जमा योजना पर ब्याज की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत, 1 वर्ष से 455 दिन और 456 दिन से 2 वर्ष तक की जमा योजनाओं पर दर को 5.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया गया है। वरिष्ठ नागरिको को इन सभी जमा योजनाओं पर सामान्य नागरिकों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाता है।

Latest Business News