नई दिल्ली। पात्र कृषक परिवार, जिन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत अपने आप को पंजीकृत नहीं करवाया है, उन्हें 31 मार्च, 2021 से पहले योजना में अपना पंजीकरण जरूर करवा लेना चाहिए। यदि इस दिनांक से पहले किसान अपने आप को पंजीकृत करवा लेते हैं और यदि उनका आवेदन 31 मार्च से पहले स्वीकार कर लिया जाता है, तब उन्हें होली के बाद 2000 रुपये की किस्त प्राप्त होगी और इसके बाद अप्रैल या मई में भुगतान की जाने वाली 2000 रुपये की किस्त भी मिल जाएगी। इस तरह 31 मार्च से पहले पंजीकरण कराने वाले किसानों को 4000 रुपये का फायदा मिल सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को दो साल पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लॉन्च किया था। इस योजना का लक्ष्य देश के सभी किसानों को आय समर्थन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत एक साल में किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्यादा कंपनियों पर लगे ताले
पीएम किसान योजना के लिए ऐसे कराएं अपना पंजीकरण
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फार्मर कॉर्नर पर जाएं और 'New Farmer Registration' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें
- कैप्चा कोड एंटर करें और आगे बढ़ने के लिए अपने राज्य का चुनाव करें
- अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने को कहा जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण भी भरने के लिए का जाएगा।
- अब, फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्स कलेक्शन में हुई 459% की वृद्धि
यह भी पढ़ें: महिलाओं को फ्री में मिलेगी कार, जानिए क्या है योजना
यह भी पढ़ें: आधार नंबर की मदद से चंद मिनटों में जेनरेट करें EPF का UAN, ये है आसान तरीका?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा
Latest Business News