A
Hindi News पैसा फायदे की खबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: लाभार्थी की मृत्यु के बाद किसे मिलता है पैसा?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: लाभार्थी की मृत्यु के बाद किसे मिलता है पैसा?

यदि लाभार्थी किसान की मौत हो जाए तो उसके बाद उसके परिवार को योजना की रकम मिलती है या नहीं?

<p>प्रधानमंत्री किसान...- India TV Paisa प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: लाभार्थी की मृत्यु के बाद किसे मिलता है पैसा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के करीब 9.5 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए 2019 के अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। यह पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचता है। 

शुरुआत में किसानों की हितैषी इस योजना का लाभ कई अयोग्य लोगों को भी मिला। जिसके बाद सरकार ने इससे जुड़े नियमों को सख्त बना दिया है। लेकिन इस बीच एक प्रश्न सभी के जिहन में उठता है कि यदि लाभार्थी किसान की मौत हो जाए तो उसके बाद उसके परिवार को योजना की रकम मिलती है या नहीं?क्या लाभार्थी की मौत के बाद इस स्कीम का लाभ मिलना बंद हो जाता है, आइए आज हम इसके बारे में आपको आवश्यक जानकारी देते हैं।

क्या कहता है किसान निधि का नियम

प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी किसान की मौत के बाद कृषि योग्य भूमि का मालिकाना हक रखने वाले उसके वारिस योजना का लाभ ले सकेंगे। हालांकि ऐसे लोगों को नए सिरे से योजना के अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि वारिस योजना की शर्तों को पूरा कर रहा है या नहीं। अगर वारिस योजना के नियमों के अधीन आता है तो उसे सालाना 6 हजार रुपये मिलते रहेंगे

लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम

सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके होम पेज में जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी। इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम-

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
  3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा.
  5. इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

जानें क्यों हो रही पैसे आने में देरी

आपको बता दें सूत्रों का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से लाभार्थियों के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया में देरी हो रही है। इसके अलावा जिन अपात्र किसानों को पहले इसका लाभ मिला है उनसे पैसा वसूलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 9.5 करोड़ किसानों को पहली किस्त के रूप में कुल 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी जाएगी।

घर बैठे हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें इस स्कीम में आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  1. आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  2. अब Farmers Corner पर जाइए
  3. यहां आपको 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें
  4. आधार नंबर डालना होगा
  5. कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा
  6. अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी
  7. साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी
  8. इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं

Latest Business News