A
Hindi News पैसा फायदे की खबर नहीं हो परेशान! अगले 60 घंटे तक आप इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है 500 और 1000 रुपए का नोट

नहीं हो परेशान! अगले 60 घंटे तक आप इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है 500 और 1000 रुपए का नोट

मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हालांकि कुछ इमरजेंसी सर्विसेज के लिए इन पुराने नोट का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

नहीं हो परेशान! अगले 60 घंटे तक आप इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है 500 और 1000 रुपए का नोट- India TV Paisa नहीं हो परेशान! अगले 60 घंटे तक आप इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है 500 और 1000 रुपए का नोट

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हालांकि कुछ इमरजेंसी सर्विसेज के लिए इन पुराने नोट का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। यह सुविधा भी केवल 60 घंटे तक के लिए दी गई है।इसीलिए हम आपकों बताने जा रहे है कि आप कौन सी जगह पर 500 और 1000 रुपए के नोट का इस्तेमाल कर सकते है।

500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन हुआ बंद, अब आपको करना होगा ये काम

पेट्रोल पंप समेत यहां चलेंगे पुराने नोट

  • इसके अलावा पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी स्‍टेशन में भी 60 घंटे तक आप 500 व 1000 रुपए के नोट से पेमेंट कर सकेंगे।
  • स्‍टेट व सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा अधिकृत कंज्‍यूमर कॉ-ओपरेटिव स्‍टोर में भी 60 घंटे तक पुराने नोट लिए जाएंगे।
  • स्‍टेट गर्वनमेंट द्वारा अधिकृत मिल्‍क बूथ पर भी 60 घंटे तक लिए पुराने नोट लिए जाएंगे।
  •  श्‍मशान घाट और कब्रिस्‍तान में भी 60 घंटे तक 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट स्‍वीकार किए जाएंगे।

मंगलवार रात 12 बजे से बंद हो गए 500 और 1000 रुपए के नोट, कालेधन को रोकने के लिए PM ने उठाया बड़ा कदम

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 1000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

अस्‍पतालों में भी कर सकते है इन नोटों का इस्तेमाल

  • सरकार के इस फैसले से सबसे अधिक प्रभाव बीमारों पर पड़ने की संभावना है, इसलिए सरकार ने कहा है कि 72 घंटे तक सरकारी अस्‍पतालों में 500 व 1000 रुपए के नोट स्‍वीकार किए जाएंगे।

500-1000 रुपए के नोट बंद होने से अब कम होंगी प्रॉपर्टी की कीमतें, एजुकेशन सेक्टर में मिटेगा भ्रष्टाचार

रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर भी चल सकेंगे नोट

  • सरकार ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भी 60 घंटे तक सीमित छूट दी है।
  • सरकार के मुताबिक, 60 घंटे तक रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर्स, सरकारी बसों के टिकट काउंटर्स और एयरपोर्ट पर एयरलाइन की टिकट खरीदते वक्‍त पुराने नोट स्‍वीकार किए जाएंगे।
  • मेट्रो में पुराने 500 और 1,000 के नोट अगले 60 घंटे तक स्वीकार किए जाएंगे

सिर्फ इन 6 लोगों के पास थी 500 और 1000 रुपए के नोटों के बंद किए जाने की सीक्रेट जानकारी

Latest Business News