A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 12.12 पर पेटीएम का बंपर ऑफर, पेट्रोल से लेकर किराना खरीदने पर दे रहा है 100 फीसदी तक कैशबैक

12.12 पर पेटीएम का बंपर ऑफर, पेट्रोल से लेकर किराना खरीदने पर दे रहा है 100 फीसदी तक कैशबैक

देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम खास 12.12 ऑफर लेकर आई है। इस मौके पर कंपनी विभिन्‍न प्रकार की पर्चेज़ पर 100 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर कर रही है

paytm- India TV Paisa paytm

नई दिल्‍ली। ईकॉमर्स और वॉलेट कंपनियां किसी भी तारीख को भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहतीं। आज 12 दिसंबर है, यानि 12/12 तारीख। इस मौके देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम खास 12.12 ऑफर लेकर आई है। इस मौके पर कंपनी विभिन्‍न प्रकार की पर्चेज़ पर 100 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर कर रही है, इसमें पेट्रोल, कपड़े, किराना, कॉफी, पिज्‍जा, इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट, फैशन प्रोडक्‍ट तक शामिल हैं। इन सभी ऑफर को प्राप्‍त करने के लिए आपको पेटीएम के क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करना होगा। जिसके बाद आपको कैशबैक प्राप्‍त होगा। वहीं 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर 2 से 3 हफ्ते के साप्‍ताहिक लकी ड्रॉ में मिल रहा है। यहां आपको बता दें कि पेटीएम ने कुछ पुराने ऑफर्स को भी 12.12 के ऑफर में जोड़ा है।

सबसे पहले पेट्रोल पंप पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो यह ऑफर सिर्फ बिहार में मौजूद हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर लागू है। इसमें न्‍यूनतम 20 रुपए से अधिक का पेट्रोल पड़वाने पर आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। वहीं अधिकतम कैशबैक 50 रुपए प्रति ट्रांजेक्‍शन है। वहीं हर सप्‍ताह 3 ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा। अधिकतम कैशबैक 300 रुपए का मिलेगा। ऑफर 28 दिसंबर तक लागू है। वहीं बिग बाज़ार पर 1500 रुपए से अधिक की खरीदारी पर 200 रुपए कैशबैक मिल रहा है। मोर हाइपर रिटेल पर 500 रुपए से अधिक की खरीद पर 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। पिज्‍जा हट पर अ-ला-कार्टे मेन्‍यू पर फ्लैट 30 फीसदी की छूट मिल रही है।

इसके अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट खरीदने पर भी ग्राहकों को छूट मिल रही है। यदि आप रिलायंस डिजिटल से 6999 रुपए से अधिक की खरीदारी करते हैं तो आपको 1000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। सेंट्रल पर 2500 रुपए तक की खरीद करने पर 300 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही ईजीडे पर 1000 रुपए की शॉपिंग पर 100 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। फ्लाइंग मशीन पर 5999 रुपए के कपड़े खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। 

Latest Business News