नई दिल्ली। स्मार्टफोन के आने के बाद से हमारी पूरी दुनिया मुट्ठी में समा गई है। तेजी से विकसित होई डिजिटल पेमेंट तकनीक ने भुगतान को आसान बना दिया है। लेकिन अभी भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए आपको POS मशीन का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट और वॉलेट सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) ने दो नए आईओटी (Internet of Things) आधारित पेमेंट डिवाइस लॉन्च किये हैं। इससे कारोबारी अब एंड्रॉयड फोन के जरिए ही कार्ड पेमेंट्स ले सकते हैं।
पेटीएम के स्मार्ट पीओएस एप द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे। पेटीएम फॉर बिजनेस एप के जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स लेना शुरू कर सकेंगे। ये पेमेंट निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे। पेटीएम ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पेटीएम ने स्मार्ट पीओएस कार्ड पेमेंट्स की सुविधा के लिए वीजा और मास्टरकार्ड जैसे वित्तीय सेवा संस्थानों के साथ साझेदारी की है।
पेटीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि पेटीएम के नए स्मार्ट पीओएस से ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन बना सकता है। इस तरह पेटीएम स्मार्ट पीओएस के जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक कार्ड मशीन के रूप में कर सकते हैं। अगले कुछ वर्षों में 50 लाख आईओटी डिवाइसेज से कारोबारों को लैस करने की दिशा में काम कर रहा है।
इस नई पीओएस सर्विस का उपयोग करने के लिए पेटीएम फॉर बिजनेस एप पर साइन-अप करना होगा। यह डाउनलोड हो जाने के बाद व्यापारी अपने स्मार्टफोन्स के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकता है। इससे पेमेंट सफलतापूर्वक दूसरे क्यूआर पेमेंट्स के साथ व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।