A
Hindi News पैसा फायदे की खबर पैसे न हों तो पेटीएम भरेगा आपके बिल, जानिये इस नये ऑफर की सभी खासियतें

पैसे न हों तो पेटीएम भरेगा आपके बिल, जानिये इस नये ऑफर की सभी खासियतें

कंपनी के मुताबिक इस पहल के तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे खर्चों के लिये यह कर्ज दिया जाएगा और 30 दिन तक की अवधि के लिये कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

<p>पेटीएम की छोटे लोन का...- India TV Paisa पेटीएम की छोटे लोन का खास ऑफर
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लोगों को नकदी की किल्लत से निपटने में मदद के लिये पेटीएम ने एक नई सेवा शुरू की है। पेटीएम के यूजर अब नकद न होने पर भी अपने छोटे मोटे बिल भर सकते हैं। खास बात ये है कि लोन के रूप में दी गयी इस रकम पर 30 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। जानिये क्या है इस ऑफर के फायदे
 
पेटीएम का खास पोस्टपेड मिनी लॉन्च
डिजिटल वित्तीय सेवा मंच पेटीएम ने सोमवार को पोस्‍टपेड मिनी की पेशकश की, जिसके जरिए ग्राहक अपने मासिक खर्च के लिए 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कर्ज तुरंत पा सकते हैं। पेटीएम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह पेशकश उसकी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सेवा का विस्‍तार है, जिसकी मदद से कम कीमत वाला कर्ज तुरंत पाया जा सकता है। पोस्टपेड मिनी को आदित्‍य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के साथ भागीदारी में पेश किया गया है। ये सेवा 60 हजार रुपये के पोस्टपेड इंस्टेंट क्रेडिट के अतिरिक्त है।
 
पोस्टपेड मिनी की क्या है खासियतें
  • 250 रुपये से 1000 रुपये तक का कर्ज तुरंत पा सकते हैं।
  • माह के खर्चे, मोबाइल बिल, डीटीएच बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी का बिल, पेटीएम मॉल में खरीदारी आदि शामिल हैं।
  • सेवा के तहत भुगतान के 30 दिन के अंदर पैसा चुकाने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।
  • सेवा के लिये कोई एक्टीवेशन चार्ज या कोई सालाना फीस नहीं लगेगी। हालांकि सेवा का इस्तेमाल करने पर एक फीस लगेगी। 
 
कहां कहां स्वीकार होता है पेटीएम पोस्टपेड
  • पेट्रोल पंप
  • किराना स्टोर, दवा की दुकान
  • रिलायंस फ्रेश, अपोलो फार्मेसी
  • मिंत्रा, फर्स्टक्राई, उबर, डोमिनोज 
  • शॉपर्स स्टॉप, क्रोमा
 
 

Latest Business News