नई दिल्ली। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी और ना लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने डीएल बनवाने की ऑनलाइन सर्विस शुरू की है। इसके के लिए देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद आरटीओ को ऑनलाइन जोड़ा गया है। जल्द ही देश के सभी राज्यों में इस सर्विस की शुरुआत होगी। अब आप सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
ऐसे बनेंगे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
आप मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do पर लॉग-इन कर अपनी पर्सनल डिटेल्स जिनमें नाम, माता-पिता के नाम, फोन नंबर, ब्लड ग्रुप आदि भर सकते हैं। फीस पेमेंट करने के बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। इसके बाद उस दिन जाकर आपको आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। लर्निंग लाइसेंस बनने की तारीख से एक महीने बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आधार कार्ड में हो गई है कोई गलती तो ऐसे करें घर बैठे सही
Aadhaar card 1 gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इन राज्यों में शुरू हुई सर्विस
केंद्र सरकार की वेबसाइट ने ये सर्विस अभी कुछ चुनिंदा राज्यों के आरटीओ ऑफिस में शुरू की है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये सर्विस लॉन्च की गई है, उनमें राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मेघालय, ओडिशा, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु शामिल हैं।
ट्रैक कर सकेंगे अपनी एप्लीकेशन
फॉर्म भरने के बाद आप वेबसाइट पर अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। यही नहीं अगर आप एप्लीकेशन वापस लेना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और अप्लाई करने की तारीख भरनी होगी, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वापस हो जाएगी।
Latest Business News