नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार जहां 2018 तक देश के सभी गावों को बिजली से जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करती हुई दिखाई दे रही है वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार और एक कदम आगे बढ़ गई है, गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गरीबों को सस्ते में बिजली को लेकर बड़ी घोषणा की है।
शिवराज ने गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी घर को बिजली से वंचित नहीं रखा जाएगा, राज्य में सबी घरों को बिजली के लिए उन्होंने एक कानून पास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सबी गरीबों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, इसके बाद उन्होंने कहा कि सिर्फ 200 रुपए मासिक खर्च पर राज्य में सभी घरों को महीने भर के लिए बिजली दी जाएगी।
Latest Business News