नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर से बोर हो गए हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है। हालही में फेसबुक ने एक नायाब फीचर लॉन्च किया है। जिसके तहत आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर में इमेज की जगह 7 सेकेंड की वीडियो सेट कर सकते हैं। यह फीचर सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में कैलिफॉर्निया और यूके के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। हालांकि मौजूदा समय में यह केवल आईओएस एप पर उपलब्ध है। एनिमेटिड इमेजिस केवल तब दिखेंगी जब लोग आपकी प्रोफाइल पेज पर जाएंगे। इस एनिमेटिड प्रोफाइल पिक फीचर का इस्तेमाल फेसबुक वेबसाइट पर नहीं हो सकता। जानिए कैसे कर सकते हैं इसका इस्तमाल-
यह भी पढ़ें- ट्राई के फ्री बेसिक्स बैन के फैसले से मार्क जकरबर्ग निराश, कहा कोशिश जारी रखेंगे
तस्वीरों में देखिए एप्पल के इस फोन को
iPhone 6s
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
1. आपको अपने आईफोन, आईपैड या आईपॉड टच पर फेसबुक का सबसे लेटेस्ट वर्जन 47 अपडेट करना होगा। इसके बाद पेज पर दाहिनी ओर सबसे नीचे More पर टैप करें।
2. अब “View your Profile” पर क्लिक करें
3. अपने प्रोफाइल पेज पर सीधी ओर सबसे नीचे आपको मूवींग कैमरा का आईकॉन दिखेगा। इस पर टैप करें।
4. ऐसा करने के बाद मैन्यु ओपन हो जाएगा जहां से आप नई प्रोफाइल वीडियो सेट या अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको एप आपके फोन की फोटो और कैमरा एप को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगेगा।
यह भी पढ़ें- Coincidence: फेसबुक का 12वां जन्मदिन, मार्क बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति
5. किसी पर भी क्लिक करने पर आप वीडियो की लैंथ को ट्रिम बटन की मदद से कम कर सकते हैं। इस पर टैप करें और वीडियो की साइड से इसे छोटा कर सकते हैं। वीडियो की आवाज को साउंड बटन से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
6. फाइन ट्यूनिंग के बाद Next पर क्लिक करें। अब आप अपने वीडियो के लिए फ्रेम सेलेक्ट करें जो कि प्रोफाइल पिक्चर के लिए थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल होगी। किसी एक को सेलेक्ट और सेव पर क्लिक कर दें। जब भी आपके दोस्त आपकी प्रोफाइल को देखेंगे तो वीडियो प्ले हो जाएगा। अगर ये फीचर आपके लिए उपलब्ध नहीं है तो जान लीजिए की फेसबुक इस पर काम कर रहा है और आने वाले कुछ समय में यह आपके लिए एक्टिवेट हो जाएगी।
Latest Business News