नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) ने पेंशनर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है। EPFO ने अपने 50 लाख पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की समयसीमा 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। पिछले साल भी ईपीएफओ ने राहत दी थी इसने पिछले वर्ष नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 कर दी थी।
यह भी पढ़ें : सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस
28 फरवरी तक जमा कर सकते है जीवन प्रमाणपत्र
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, EPFO ने जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 28 फरवरी 2017 करने का फैसला किया है।
तस्वीरों के जरिए जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं PF बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इसलिए बढ़ाई समयसीमा
- उन्होंने कहा, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए आधार की जरूरत को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
- ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना के लाभ जारी रखने के लिये पेंशनभोगियों के साथ-साथ अंशधारकों के लिये आधार जमा करना अनिवार्य किया है।
यह भी पढ़ें : शुरू हुई EPFO की एमनेस्टी योजना, एक रुपए की क्षतिपूर्ति देकर कर्मचारियों के नाम दर्ज करवा सकेंगी फर्में
अब घर बैठे-बैठे जमा कर सकते है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र
- अधिकारी ने यह भी कहा, EPFO ने बैंकों के जरिए सीधे जीवन प्रमाणपत्र स्वीकार करने की व्यवस्था खत्म कर दी है।
पेंशनभोगियों को अपने मोबाइल फोन या साझा सेवा केंद्रों या बैंक शाखाओं के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र देना होगा।
Latest Business News