A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Act Digitally: मोबाइल से कीजिए गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट, यह है आसान तरीका

Act Digitally: मोबाइल से कीजिए गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट, यह है आसान तरीका

अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने के लिए फोन मिलाने और डिलिवरी बॉय से फुटकर के लिए झिकझिक करने की जरूरत नहीं है।

Act Digitally: मोबाइल से कीजिए गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट, यह है आसान तरीका- India TV Paisa Act Digitally: मोबाइल से कीजिए गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट, यह है आसान तरीका

नई दिल्‍ली। अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने के लिए फोन मिलाने और डिलिवरी बॉय से फुटकर के लिए झिकझिक करने की जरूरत नहीं है। अब आप ईकॉमर्स वेबसाइट पर खरीददारी की तरह मोबाइल एप से ही सिलेंडर बुक करा सकते हैं। यही नहीं आप एप पर ही अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर नेटबैंकिंग की मदद से सिलेंडर की कीमत अदा कर सकते हैं। यानि कि डिलिवरी के वक्‍त चेंज रखने का झंझट भी खत्‍म। लोगों की सुविधा के लिए देश की तीनों प्रमुख गैस कंपनियों इण्डेन, एचपी या भारत गैस ने मोबाइल एप्‍स पेश किए हैं। इन सभी की एप्स को इस्तेमाल करने का एक जैसा की तरीका है। हम अपनी इस खबर में आपको इण्डेन की एप्स को डाउनलोड और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Digital India: नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, मोबाइल पर मिलेंगी सभी सरकारी सर्विसेज

एप्‍स से निपटा सकते हैं ये काम  

इण्डेन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है। इस एप के जरिए आप फोन से अपने एकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। इससे सिलेंडर बुकिंग, बुकिंग हिस्ट्री, मैकेनिक सर्विस, मन चाहे समय पर सिलिडर की डिलिवरी, डीबीसी बुकिंग, जरूरी के संपर्क सूचनाएं, डिस्ट्रिब्यूटर की लोकेशन, डिस्ट्रिब्यूटर बदलना आदि।

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर इण्डेन गैस का कंज्यूमर होना चाहिए। साथ ही यूजर के पास वैध ई-मेल आईडी होना चाहिए।

तस्वीरों में देखिए पूरी प्रक्रीया

gas cylinder booking through app

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Jazz up your phone camera: स्‍मार्टफोन से फोटोग्राफी को और रोचक बनाएंगे ये एप्‍स, फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड

कैसे करें डाउनलोड-

  1. इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
  2. सर्च एप्स में Indane टाइप करें और सर्च करें।
  3. इसके बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक कर दें।
  4. इंस्टॉल के बाद इसमें अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें।
  5. इसके बाद आपके पास कंज्यूमर नंबर, एलपीजी नंबर और डीलर का नाम जाएगा। अब जिस बी सेवा को इस्तेमाल करना है उस पर क्लिक करें।
  6. आपके पास एप का वर्जन आएगा इसपर OK  पर क्लिक कर दें।

कैसे करें आईडी को जेनरेट-

सबसे पहले www.mylpg.in पर लॉग इन करें। इस पेज पर दाहिनीं ओर पांच बॉक्‍स बने हैं। इन बॉक्‍स में आपको अपना 17 अंकों का LPG ID भरना होगा। यदि आपके पास अपना LPG ID नहीं है, तो इसके लिए बॉक्‍स के ठीक ऊपर अपना LPG ID  जानने के लिए एक लिंक भी दिया गया है। इस पर क्लिक करें। LPG ID जानने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद स्‍क्रीन पर एक पॉपअप विंडो खुलती है। इसमें आपको अपनी कंपनी इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस में से किसी एक विकल्‍प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आपकी स्‍क्रीन पर संबंधित कंपनी का वेबपेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना टेलीफोन नंबर, डिस्ट्रिब्‍यूटर का नाम और कस्‍टमर नंबर जैसी डिटेल भरनी होंगी। डिटेल भरने के बाद उसी विंडो पर आपका नाम और आपका LPG ID मिल जाएगा। इस LPG ID को एक जगह नोट कर लें।

Latest Business News