A
Hindi News पैसा फायदे की खबर अब Google Search से कीजिए Ola और Uber कैब की बुकिंग, Cab के किरायों की भी कर सकेंगे तुलना

अब Google Search से कीजिए Ola और Uber कैब की बुकिंग, Cab के किरायों की भी कर सकेंगे तुलना

Ola और Uber कैब बुक कराना अब और ज्‍यादा सरल हो गया है। अपने Smartphone पर Google Search के जरिए आप इन कैब की बुकिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

अब Google Search से कीजिए Ola और Uber कैब की बुकिंग, Cab के किरायों की भी कर सकेंगे तुलना- India TV Paisa अब Google Search से कीजिए Ola और Uber कैब की बुकिंग, Cab के किरायों की भी कर सकेंगे तुलना

नई दिल्‍ली। Ola और Uber कैब बुक कराना अब और ज्‍यादा सरल हो गया है। अपने Smartphone पर Google Search के जरिए आप इन कैब की बुकिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस सुविधा की घोषणा Google ने बुधवार को की। इसके लिए ग्राहक अपने Smartphone के Google Search ऐप से निर्देश प्राप्‍त कर सकते हैं और मेन्यू से कैब सेवा का विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Uber ने किया IT मंत्रालय से समझौता, 10 लाख लोगों को नौकरी देने का रखा लक्ष्य

तस्‍वीरों में देखिए भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10

maruti-wagon-r

alto-k10

tata-nano

tata-indica

Google के प्रोग्राम मैनेजर संकेत गुप्ता ने कहा

इसके साथ ही यूज़र अपने मोबाइल पर Google Search के परिणामों के जरिए दूसरे अनुमानित टैक्सी किरायों को देखने, ऑर्डर करने और जानने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें : Uber से सफर करना हुआ महंगा, चुकानी होगी 100 फीसदी तक ज्यादा कीमत

ऐसे होगी Google Search के जरिए कैब बुकिंग

  • यात्री एक टैब से Uber और Ola दोनों की सेवाओं के साथ- साथ उनके अनुमानित किराए देख सकेंगे।
  • इसके अलावा, पास में उपलब्‍ध कार और उसकी स्थिति देख सकेंगे।
  • इसके लिए आपके Smartphone में Uber और Ola के ऐप होने चाहिए।
  • ‘Uber से IGI Airport’ या ‘Ola से IGI Airport’ पर ढूंढने पर ब्राउजर को सेवा चुनने का ऑटोमेटिक निर्देश देता है और ऐप से एक टैप के जरिए कैब बुक कर देता है।
  • यदि आपके हैंडसेट में यह ऐप इंस्टॉल नहीं है तो Google Search से एक लिंक के जरिए आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest Business News