A
Hindi News पैसा फायदे की खबर बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 92 रुपए सस्ता, सब्सिडी वाली गैस के लिए चुकाने होंगे अधिक दाम

बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 92 रुपए सस्ता, सब्सिडी वाली गैस के लिए चुकाने होंगे अधिक दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों बढ़ोतरी के बाद बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में कटौती कर आम आदमियों को राहत दी है।

बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 92 रुपए सस्ता, सब्सिडी वाली गैस के लिए चुकाने होंगे अधिक दाम- India TV Paisa बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 92 रुपए सस्ता, सब्सिडी वाली गैस के लिए चुकाने होंगे अधिक दाम

दिल्ली में अब आपको 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 631 रुपए खर्च करने होंगे जो कि पहले 723 रुपए था। बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है। इससे पहले 30 अप्रैल को तेल कंपनियों डीजल में 44 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 1 पैसे की बढ़ोतरी की है।

Latest Business News