नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छिले हुए नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पिछले साल से 129 रुपए यानी 5.02 प्रतिशत बढ़ाकर वर्ष 2020 के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। पिछले साल 2019 में नारियल का एमएसपी 2571 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया था। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को वर्ष 2020 के लिए नारियल के एमएसपी की घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ देश के लाखों नारियल उत्पादक छोटे किसानों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। खोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2020 के लिए 9960 रुपए प्रति क्विंटल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छिले नारियल के एमएसपी में वृद्धि का फायदा लघु किसानों को तुरंत नकद मिलना सुनिश्चित होगा खासतौर से उनको जो उत्पाद को अपने पास रखने में असमर्थ हैं और जिनके पास खोपरा बनाने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के मौजूदा दौर में नारियल के एमएसपी में वृद्धि से इसके उत्पादक किसानों को राहत मिलेगी।
Latest Business News