मोदी सरकार की अनोखी योजना, हर माह सिर्फ 210 रुपए जमा करने पर मिलेंगे हर साल 60,000 रुपए
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजना है, जो मुख्यरूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों पर केंद्रित है। एक व्यक्ति इस पेंशन प्लान में 18 से लेकर 40 साल की उम्र के बीच निवेश करना शुरू कर सकता है।
नई दिल्ली। क्या आप रिटायरमेंट के बाद आनंददायक जीवनयापन के लिए पैसे बचाने की योजना बना रहे हैं। तो यहां आपके लिए मोदी सरकार एक योजना लेकर आई है। इसमें आप या तो 210 रुपए हर महीने बचाकर ऐसा कर सकते हैं। 210 रुपए महीने वाले प्लान में आपको कुल 42 सालों तक निवेश करते रहना होगा। हालांकि इस योजना में निवेश की रकम आपकी उम्र पर निर्भर करेगी। जितनी कम आपकी उम्र होगी उतना कम निवेश करना होगा और जितनी ज्यादा उम्र उतना ज्यादा निवेश।
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजना है, जो मुख्यरूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों पर केंद्रित है। एक व्यक्ति इस पेंशन प्लान में 18 से लेकर 40 साल की उम्र के बीच निवेश करना शुरू कर सकता है। इसमें व्यक्ति के योगदान और उसकी उम्र के आधार पर 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए प्रति माह फिक्स पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना भारत के सभी नागरिकों के लिए है। इस योजना में प्रति माह 210 रुपए निवेश करने वाले व्यक्ति को साल में 60,000 रुपए मिलेंगे। इस योजना के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने की जरूरत होगी।
पीएफआरडीए के मुताबिक अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के सभी नागरिकों पर केंद्रित है। यह योजना मई 2015 में लॉन्च की गई थी। इसका प्रबंधन पीएफआरडीए द्वारा किया जा रहा है, जो कि बीमा क्षेत्र की नियामकीय संस्था है। इस योजना को पूरे देश में बैंकों द्वारा लागू किया जा रहा है। अटल पेंशन योजना निम्न आय वर्ग वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। यह योजना उन लोगों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन हैं जिनके पास कोई फिक्स रोजगार नहीं है।
अटल पेंशन योजना में 5000 रुपए की फिक्स मासिक पेंशन पाने के लिए निवेश:
शुरुआती आयु (वर्ष) | मासिक योगदान (रुपए) | कुल योगदान (वर्ष) | कुल निवेश (रुपए) |
18 | 210 | 42 | 1,05,840 |
25 | 376 | 35 | 1,57,920 |
30 | 577 | 30 | 2,07,720 |
35 | 902 | 25 | 2,70,600 |
40 | 1454 | 20 | 3,48,960 |
यदि एक व्यक्ति 18 साल की उम्र में हर माह 210 रुपए का निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह 42 साल में कुल 1,05,840 रुपए जमा करेगा। इसी प्रकार यदि वह 40 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करता है तो अगले 20 सालों तक वह प्रति माह 1454 रुपए जमा करेगा और इस प्रकार कुल 3,48,960 रुपए जमा करेगा। इसका मतलब है कि यदि कोई व्यक्ति कम उम्र में ही निवेश करना शुरू करता है तो वह अपने 2,43,120 रुपए बचा सकता है।
अटल पेंशन योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अटल पेंशन योजना के लिए फॉर्म सभी बैंकों की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसमें आवश्यक जानकारी भरकर इसे अपने बैंक में जमा करना होगा। इस फॉर्म के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद आवेदक अपना आसानी से अटल पेंशन योजना एकाउंट खोल सकता है।