नई दिल्ली। एक तरफ जहां सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं खबरें कुछ ऐसी आ रही हैं कि डिजिटल वॉलेट से ट्रांजैक्शन करने वाले एक बार तो डर ही जाएं। अगर आप भी मोबाइल या ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट से खरीददारी करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। ई-कॉमर्स कंपनी मोबिक्विक के खाते से करीब 19 करोड़ रुपए की बड़ी रकम उड़ा ले जाने का मामला सामना आया है। यह ऑनलाइन फ्रॉड पिछले तीन महीने के दौरान हुआ है। गुड़गांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Paytm ने किया डिजिटल वॉलेट का बीमा, अब मोबाइल खोने या धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान की भी होगी भरपाई
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि 19 करोड़ रुपए की यह पूरी रकम किसी एक या दो खाते में नहीं बल्कि करीब 6,000 खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। 6,000 खातों में पैसे ट्रांसफर होने के बाद पुलिस के लिए अब ये जानना बेहद जरूरी हो गया है कि ये ऑनलाइन फ्रॉड है या फिर कंपनी के सिस्टम में खराबी का नतीजा।
यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से बदल गए हैं ये पांच नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर
फिलहाल पुलिस ने 100 खातों को सीज भी कर दिया है। साथ ही साथ कुरुक्षेत्र के व्यक्ति की पहचान भी हुई है, जिसके खाते में करीब 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि उनके यूजर्स का डाटा और पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Latest Business News