भूल गए हैं आधार से लिंक मोबाइल नंबर या करना है अपडेट, ये आसान तरीका करेगा आपकी मदद
ओटीपी आधारित सेवाओं के लिए लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट रखना जरूरी होता है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है तो ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन में समस्या आ सकता है।
नई दिल्ली। आज कल लोग खास तौर पर युवा वर्ग अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने मोबाइल नंबर लगातार बदलते रहते हैं। इससे सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब उन्हें ओटीपी आधारित सेवाओं का इस्तेमाल करना होता है और उन्हें पता नहीं रहता कि इस योजना के लिए रजिस्टर्ड कराया गया नंबर क्या था। सरकार लगातार सलाह देती रहती है कि आधार जैसे अहम सरकारी डॉक्यूमेंट में वो अपने मोबाइल नंबर को लगातार अपडेट रखें जिससे किसी सेवा के लिए ओटीपी पाने में परेशानी न हो। आइये हम आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर के मामले में दो सबसे अहम समस्याओं का समाधान बताते हैं।
अगर आप भूल गए हैं आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- इसके लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना होगा
- अब यहां आपको आधार सर्विसेज पर जाकर, Verify Email/Mobile Number वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर या फिर ईमेल को भरना होगा
- ईमेल भरने पर आपको ओटीपी ईमेल पर आएगा। वहीं मोबाइल नंबर देने पर ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा
- आप इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर को यहां भर कर चेक कर सकते हैं, अगर ओटीपी इस्तेमाल किए जा रहे नंबर पर नहीं आता तो इसका मतलब रजिस्टर्ड नंबर वो है जिसे अब आप इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकतै हैं।
Aadhar card में मोबाइल नंबर ऐसे कराएं अपडेट
- आप आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं।
- इसके लिए आपको पहले आधार की वेबसाइट पर जाकर समय लेना होगा।
- https://uidai.gov.in/ पर जाकर My Aadhaar-Get Aadhaar- Book an Appointment पर जाएं
- यहां पर जाकर आप समय ले सकते हैं।
इसके अलावा आप नजदीकी आधार एनरोलमेंट /अपडेट सेंटर पर जा सकते हैं। वहां आपको आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरना होगा। आप जो भी मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं वो नंबर फॉर्म में भर दें। फिर आपको अपने बायोमेट्रिक्स देने होंगे। कर्मचारी आपको एक रसीद देगा जिसमें एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है। URN का उपयोग करके आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है। मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको एक शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें: एचपी ने लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, जानिए कीमत और खासियतें
यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में 55 रुपये के निवेश पर मिलेगी 3000 रुपये की मासिक पेंशन, जानिए कैसे करें आवेदन