नई दिल्ली। समय-समय पर नौकरी करने वाला हर व्यक्ति अपने कर्मचारी भविष्य निधि यानि EPF का बैलेंस बैंक खाते की तरह चेक करना चाहता है। आखिर, मामला जमा पैसों का होता है जिससे कई तरह के सपने जुड़े होते हैं। अगर आपका भी EPF कटता है तो अपने खाते में जमा पैसों की जानकारी आप सेकेंडों में पा सकते हैं।
इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाने की जरूरत भी नहीं होगी। आपके पास सिर्फ आपका यूएएन होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर EPF खाते से जुड़ा होना चाहिए। सिर्फ SMS या कॉल कीजिए और आपके EPF खाते की पूरी जानकारी आपके फोन के मैसेज बॉक्स में आ जाएगी।
सिर्फ एक कॉल करें और जानें अपने EPF खाते का बैलेंस
- फ्री कॉल के इस जमाने में एक मिस्ड कॉल आपके EPF खाते की पूरी जानकारी दे सकता है।
- अगर आपका मोबाइल नंबर यूएएन से संबद्ध है तो एक मिस्ड कॉल 011-22901406 कीजिए।
- कुछ ही देर में आपके मैसेज बॉक्स में आपके EPF खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी।
SMS के जरिए देखें अपना EPF बैलेंस
- सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
- अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो आपको सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा।
- बस इस बात का ध्यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर आपने EPFO में रजिस्टर करवाया है, SMS उसी नंबर से करें।
यह मैसेज टाइप कर भेजें SMS
- मोबाइल से SMS करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG
- इसके बाद आप इसे 7738299899 पर भेज दीजिए।
- थोड़ी देर बाद ही आपके मोबाइल पर आपके EPF से जुड़ी सारी जानकारी SMS के जरिए आ जाएगी।
बदल सकते हैं प्राप्त होने वाले मैसेज की भाषा
- अगर आप किसी दूसरी भाषा में SMS पाना चाहते हैं तो इसके लिए भाषा बदलने का ऑप्शन भी दिया गया है।
- मैसेज के लास्ट में आपने जहां ENG टाइप किया था वहीं दूसरी भाषा के तीन लेटर्स लिखें।
- जैसे, English- ENG Telugu- TEL Punjabi- PUN Gujarati- GUJ Marathi- MAR Malayalam- MAL Tamil- TAM Kannada- KAN Bengali- BEN
Latest Business News