A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Decoded: Cheque नंबर्स में छुपी होती है ट्रांस्जेक्शन की पूरी जानकारी, जानिए इनका मतलब

Decoded: Cheque नंबर्स में छुपी होती है ट्रांस्जेक्शन की पूरी जानकारी, जानिए इनका मतलब

Cheque में नीचे की तरफ दिए 23 डिजिट नंबर बेहद खास होते है। इसमें हर 6 डिजिट्स का कुछ मतलब होता है। जानिए इन नंबर्स का असल मतलब

Decoded: Cheque नंबर्स में छुपी होती है ट्रांस्जेक्शन की पूरी जानकारी, जानिए इनका मतलब- India TV Paisa Decoded: Cheque नंबर्स में छुपी होती है ट्रांस्जेक्शन की पूरी जानकारी, जानिए इनका मतलब

नई दिल्ली: ATM के जमाने में भी काफी सारे लोग Cheque का इस्तेमाल करते हैं। Cheque के बारे में पूछा जाए तो आपके जहन में यकीनन अमाउंट, साइन, नाम और चेक नंबर की बात आती होगी। लेकिन आप जानते है कि चेक के नीचे दिए गए नंबरों का क्या मतलब होता है? चेक में नीचे की तरफ दिए 23 डिजिट नंबर बेहद खास होते है। इसमें हर 6 डिजिट्स का कुछ मतलब होता है। 

1. Cheque Number
Cheque में नीचे दिए गए नंबरों में से शुरुआती 6 डिजिट चेक नंबर कहलाते हैं। रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले चेक नंबर देखा जाता है।

ये भी पढ़ें- Five Points: Cheque भरते समय रखिए ये बातें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बाउंस

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

2. MICR कोड
इसका मतलब Magnetic Ink Corrector Recognition होता है। अगले 9 डिजिट्स इसी से संबंधित होते हैं। इस नंबर से पता चलता है कि चेक किस बैंक से जारी हुआ है। इसे चेक रीडींग मशीन पढ़ती है। यह तीन भागों में बंटा होता है।
– पहला भाग होता है सिटी कोड यानी सीरीज की पहली तीन डिजिट आपके शहर का पिन कोड जिससे पता लगाया जा सकता है कि चेक किस शहर से है।
– दूसरा भाग होता है बैंक कोड। अगली तीन डिजिट यूनीक कोड होता है। हर बैंक का अलग यूनीक कोड होता है। जैसे ICICI बैंक का 229 आदि।
– तीसरा भाग होता है ब्रांच कोड। हर बैंक का अलग ब्रांच कोड होता है। यह कोड बैंक से जुड़े हर ट्रांजैक्शन में प्रयोग किया जाता है।

3. बैंक अकाउंट नंबर
अगली 6 डिजिट बैंक अकाउंट नंबर होती है। यह नंबर नई चेक बुक्स में होता है, पहले जो पुरानी चेक बुक्स होती थी उसमें यह नंबर नहीं होता था।

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड से हमेशा भुगतान नहीं है समझदारी, इन 10 चीजों के लिए न करें इसका इस्‍तेमाल

4. ट्रांस्जेक्शन ID
आखिरी की दो डिजिट ट्रांस्जेक्शन ID होती है। 29, 30 और 31 एट पार चेक को दर्शाते हैं और 09, 10 और 11 लोकल चेक को।

Latest Business News