नई दिल्ली। देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज से बिग बिलियन डेज सेल को शुरू किया है और कंपनी की तरफ से कई चीजों पर 80 से 90 फीसदी का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन सबसे बेहतर ऑफर सैमसंग के फोन Galaxy S7 पर है, कंपनी इसपर 16,000 रुपए से ज्यादा का सीधा डिस्काउंट तो दे ही रही है साथ में कंपनी का दावा है कि अन्य डिस्काउंट और Flipkart ऑफर को मिलाकर देखा जाए तो इस फोन की कीमत सिर्फ 5,990 रुपए बैठ रही है।
Galaxy S7 की बाजार में कीमत 46,000 रुपए है, बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट इसपर सीधे 16,010 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 3,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है और एक्सचेंज में अगर कोई दूसरा Galaxy फोन दिया जाता है तो उसपर एक्सचेंज ऑफर के 3000 रुपए के अलावा फोन की कीमत अधिकतम 6,000 रुपए लगाई जा रही है। इन तमाम डिस्काउंट और ऑफर को मिलाकर Galaxy S7 की कीमत घटकर 20,990 रुपए पर आ रही है। इसके ऊपर कंपनी 8 महीने के लिए गारेंटिड 15000 हजार रुपए में बायबैक का ऑफर भी दे रही है, यानि 8 महीने के अंदर अगर आप खरीदे गए Galaxy S7 को बेचते हैं तो 15,000 रुपये में कंपनी ही इसे आपसे खरीद लेगी। यानि कुल मिलाकर Galaxy S7 की कीमत घटकर 5,990 रुपए रह जाती है।
Flipkart Offers: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Galaxy S7 के अलावा कई और सामान पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुछ ऐसी चीजें हैं जिनपर 80-90 फीसदी का डिस्काउंट है। फैशन सेग्मेंट में 1 लाख से अधिक साड़ियों पर 90 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Roush और Crocs जैसे जूतों के ब्रांड्स पर 80 फीसदी का डिस्काउंट है, Kenneth Cole Bag पर 90 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्यूमा के जूते, जियोर्डानो की घड़ियां और सुपरड्राई के चश्मों पर 80 फीसदी का भारी डिस्काउंट है। ली और पेप जीन्स के उत्पादों पर 80-90 फीसदी का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। विप्रो के एलईडी बल्ब पर भी 80 फीसदी डिस्काउंट है।
Latest Business News