SMS से कैसे आधार नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं आप, जानिए यहां
आधार नंबर को अनलॉक करने के लिए आपको नए वीआईडी की जरूरत होगी।
नई दिल्ली। विशिष्ट पहचान संख्या आधार का इस्तेमाल अब कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य हो चुका है। वहीं ज्यादातर पहचान बताने के मामलों में भी आधार पहली प्राथमिकता बन चुका है। ऐसे में अगर आपका आधार चोरी या खो गया है तो आप उसे लॉक या अनलॉक भी करवा सकते हैं। आप पंजीकरण केंद्र पर जाकर या सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिये ऐसा कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में एमआधार एप डाउनलोड कर भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो यूआईडीएआई आपको एसएमएस के जरिये ऐसा करने की सुविधा देती है।
आधार एसएमएस सेवा
किसी भी मोबाइल फोन से एक एसएमएस के जरिये इस सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 1947 पर एक एसएमएस भेजना होगा। इसके जरिये आप वर्चुअल आइडेंटिटी जनरेट करने के साथ उसे रिट्राइव कर सकते हैं। एसएमएस भेजकर आप अपना आधार नंबर लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
ऐसे करें लॉक या अनलॉक
आधार नंबर लॉक करने के लिए 1947 पर गेटओटीपी लिखकर स्पेस दें और अपने आधार नंबर के आखिरी चार अंक लिखकर भेजें। इसके बाद आपको 6 अंकों का एक ओटीपी मिलेगा। फिर आप 1947 पर ही लॉकयूआईडी लिखें और स्पेस देकर अपने आधार नंबर के आखिरी चार अंक लिखकर स्पेस दें और ओटीपी लिखकर एसएमएस भेज दें। इतना करते ही आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा। इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन कॉल आएगा। आधार नंबर लॉक होने के बाद आप बायोमीट्रिक या ओटीपी के जरिये आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
आधार नंबर को अनलॉक करने के लिए आपको नए वीआईडी की जरूरत होगी। इसके लिए आपको 1947 पर गेटओटीपी लिखकर स्पेस देकर वीआईडी के 6 या 10 अंक लिखकर एसएमएस करना होगा।
ओटीपी मिलने के बाद आप अपने आधार नंबर को अनलॉक कर सकते हैं। अनलॉक करने के किलए आपको 1947 पर अनलॉकयूआईडी लिखकर स्पेस देकर वीआईडी के 6 या 8 अंक लिखकर स्पेस देकर ओटीपी लिखकर भेजें। इसके तुरंत बाद आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।