2000 या 500 के फटे नोट बदलने पर ऐसे मिलते हैं पूरे पैसे वापस, नोट बदलने की ये है शर्त
रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक फटे हुए नोटों को किसी भी बैंक में आसानी से बदला जा सकता है, लेकिन नोट के बदले में पूरी रकम हासिल करने की कुछ शर्ते हैं
नई दिल्ली। अगर आपको भी 2000, 500, 200 या 100 रुपए के फटे नोट से परेशानी हो रही है तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। सिर्फ बड़े नोट ही नहीं बल्कि 50 रुपए या इससे छोटे फटे हुए नोटों को भी आसानी से बदला जा सकता है और इसके बदले में पूरी रकम हासिल की जा सकती है। रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक फटे हुए नोटों को किसी भी बैंक में आसानी से बदला जा सकता है, लेकिन नोट के बदले में पूरी रकम हासिल करने की कुछ शर्ते हैं।
नोट बदलने के लिए शर्त
RBI के नियमों के मुताबिक 50 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के फटे नोट को बदलकर पूरी रकम हासिल करन के लिए एक शर्त है, शर्त के मुताबिक फटे हुए नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा RBI के तय किए हुए आकार से बड़ा होना चाहिए। अगर फटे हुए नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा RBI के तय किए आकार से छोटा होगा तो नोट की पूरी कीमत नहीं मिलेगी। RBI ने आधी कीमत देने के लिए भी एक निश्चित आकार तय किया हुआ है, अगर नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा बताए गए आकार से छोटा है तो पूरी कीमत तो दूर, आधी कीमत भी नहीं मिलेगी।
2000 के नोट के लिए शर्त
2000 रुपए के फटे नोट की पूरी कीमत हासिल करने के लिए सबसे बड़ा टुकड़ा 88 वर्ग सेंटीमीटर या इससे बड़ा होना चाहिए, आधी कीमत के लिए सबसे बड़े टुकड़े का आकार 44 वर्ग सेंटीमीटर से लेकर 88 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है। अगर आकार 44 वर्ग सेंटीमीटर से कम है तो कोई पैसा नहीं मिलेगा।
500 के फटे नोट की ऐसे मिलेगी पूरी कीमत
500 रुपए के फटे नोट की पूरी कीमत हासिल करने के लिए फटे नोट के सबसे बड़े टुकड़े का आकार 80 वर्ग सेंटीमीटर होना चाहिए जबकि आधी कीमत के लिए आकार 40 वर्ग सेंटीमीटर से 80 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है।
200 रुपए के फटे नोट को बदलने की शर्त
RBI के नियमों के मुताबिक 200 रुपए के फटे नोट के बदले पूरी कीमत हासिल करन के लिए सबसे बड़े टुकड़े का आकार 78 वर्ग सेंटीमीटर होना जरूरी है, जबकि आधी कीमत प्राप्त करने के लिए नोट का आकार 39 वर्ग सेंटीमीटर से लेकर 78 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए।
100 रुपए के नए और पुराने नोट के लिए शर्तRBI के नियमों के मुताबिक 100 रुपए का नया महात्मा गांधी सीरीज वाला फटा नोट बदलने के लिए सबसे बड़े टुकड़े का आकार 75 वर्ग सेंटीमीटर से ज्यादा होना जरूरी है जबकि आधी कीमत के लिए आकार 38 वर्ग सेंटीमीटर से 75 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए। 100 रुपए के पुराने फटे नोट के बदले पूरी कीमत हासिल करने के लिए बड़े टुकड़े का आकार 92 वर्ग सेंटीमीटर और आधी कीमत के लिए आकार 46 वर्ग सेंटीमीटर से 92 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है, आकार अगर 46 वर्ग सेंटीमीटर से कम हुआ तो कोई पैसा नहीं मिलेगा।
50 रुपए के फटे नोटों के लिए शर्तRBI के मुताबिक 50 रुपए के नई महात्मा गांधी सीरीज के फटे नोट को बदलकर पूरा पैसा वापिस लेने के लिए सबसे बड़े टुकड़े का आकार 72 वर्ग सेंटीमीटर या इससे अधिक और आधी कीमत के लिए आकार 36 वर्ग सेंटीमीटर से 72 वर्ग सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है। पुरानी सीरीज के फटे नोट के लिए आकार 86 वर्ग सेंटीमीटर और 43-86 वर्ग सेंटीमीटर के बीच रखा गया है।
50 रुपए से छोटे नोटों के लिए शर्तRBI के नियमों के मुताबिक 50 रुपए से छोटे फटे हुए नोटों को बदलवाने के लिए पूरी कीमत वापसी के लिए ही शर्त है, आधी कीमत के लिए शर्त नहीं है, 20 रुपए, 10 रुपए, 5 रुपए, 2 रुपए या 1 रुपए के फटे नोट को बदलवाकर पूरी रकम वापस लेने के लिए नोट के सबसे बड़े टुकड़े का एक निश्चित आकार में होना जरूरी है। 20 रुपए के नए नोट के टुकड़े का आकार 41 वर्ग सेंटीमीटर या इससे अधिक, पुराने नोट के लिए आकार 47 वर्ग सेंटीमीटर या इससे अधिक होना जरूरी है। 10 रुपए के नए नोट के लिए टुकड़े का आकार 39 वर्ग सेंटीमीटर और पराने नोट के टुकड़े का आकार 44 वर्ग सेंटीमीटर या इससे अधिक होना जरूरी है। इसी तरह 5 रुपए के नोट के टुकड़े का आकार 37 वर्ग सेंटीमीटर, 2 रुपए के नोट के टुकड़े का आकार 34 वर्ग सेंटीमीटर और 1 रुपए के नोट के टुकड़े का आकार 31 वर्ग सेंटीमीटर या इससे ज्यादा होना जरूरी है।